देवघर: भारत विकास परिषद ने ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का किया शुभारंभ
आज संध्या भारत विकास परिषद देवघर शाखा ने एक मासीय रोजगारोन्मुख ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण केंद्र दून पब्लिक स्कूल, नंदन पहाड़ में शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस के के दास ने किया। विदित हो कि भारत विकास परिषद अपने महिला एवं बाल विकास प्रकल्प के अंतर्गत समय-समय पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए रोजगार और स्वावलंबन के निमित्त निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम करती है।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और ध्येय पुरुष स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि और वंदे मातरम् गीत के साथ किया गया। महिला एवं बाल विकास प्रकल्प की संयोजक कंचन शेखर ने बताया कि परिषद दूसरी बार ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कर रही है जिसमें अब तक 20 महिलाओं ने प्रशिक्षण के लिए अपना निबंधन कराया है। इन्हें अगले एक महीने में ब्यूटीशियन के कार्य अपने घरों से अथवा विभिन्न पार्लर में कर सकने में सक्षम बनाया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के के दास ने भारत विकास परिषद के इस तरह के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जब वह सेवा में थे तो कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे कार्यक्रम कराए जाते थे। भारत विकास परिषद इस तरह का कार्यक्रम घरेलू महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से कर रही है जो काफी सराहनीय है।
देवघर शाखा के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने अपने स्वागत संबोधन में मुख्य अतिथि, सदस्यों और प्रशिक्षण ले रही महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि देवघर शाखा संपर्क सहयोग संस्कार सेवा और समर्पण के मूल भावों के साथ अपने ध्येय सूक्त स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत के निर्माण में अपना प्रयास करती रहती है। समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर समाज को जागृत करने का प्रयास किया जाता है। परिषद के संरक्षक डॉक्टर सुनील सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर शाखा की सचिव पुष्पा सिंह, वित्त सचिव रंजीत कुमार बरनवाल, पूर्व वित्त सचिव प्रीति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य विपिन मिश्रा, इंजीनियर संतोष कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिन्हा तथा दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दीपक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।