दुमका: भाजपा प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
जामा: दुमका संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने मंगलवार को जामा प्रखंड क्षेत्र के जामा, आसनजोर, मोहुलबना, हेठरेंगनी, उपररेंगनी, बंधा, विराजपुर, बारापलासी आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सोरेन ने केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर चूल्हा देकर प्रदूषण से मुक्त कराया और समय का भी बचत कराया। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को खाद बीज के लिए वर्ष में 6 हजार रूपया देकर राहत दे रही है। आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज, जनवितरण दुकान के तहत मिलने वाली राशन हो या प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी दर्जनों योजनायें आम लोगों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार चलायी जा रही है। जिसका लाभ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने लोगों से अपने लिये आर्शिवाद मांगी।
इस मौके पर भाजपा नेता राजू पुजहर, संयोजक इंद्रकांत यादव, राजू प्रसाद दर्वे, रामयश कुमार, प्रदीप कुमार दर्वे, सुनील कुमार, शक्ति दर्वे, देवेन्द्र मरीक, नरेश मरीक, भोली लायक, आनंदी राउत, दिलीप यादव, मोहन राउत, मुन्ना जोशी, अर्जुन दर्वे, सुमित्रा, विजय दूबे, तारा देवी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे