देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: मतदान केंद्रों पर व्यवस्था हेतु सभी बीएलओ को अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई गई

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि लोकसभा आम चुनाव, 2024 के निमित्त देवघर जिला अंतर्गत 13-मधुपुर, 14-सारठ एवं 15-देवघर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान की तिथि दिनांक 01.06.2024 को निर्धारित है। ऐसे में उक्त तिथि को बी0एल0ओ0 के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस के दिन मतदाता एवं मतदान दलों के लिए आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराये जाने का निदेश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। इस हेतु प्रत्येक बी0एल0ओ0 को 1000.00 (एक हजार) रूपये की अतिरिक्त राशि प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है।

इसके अलावा उक्त राशि से मतदान दिवस को बी0एल0ओ0 द्वारा निम्न प्रकार कार्य किया जाना हैः-

  1. मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की कतार के लिए एवं मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि का चूना से मार्किंग की व्यवस्था करना।
  2. मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोईया के सहयोग से मतदान हेतु कतार में लगे मतदाताओं को पानी पिलाने की व्यवस्था करना। इसके लिए रसोईया को 100/- (एक सौ) रूपये का मानदेय दिया जाएगा।
  3. शौचालय की नियमित अंतराल पर साफ-सफाई एवं सैनेट्री आईटम की व्यवस्था करना।
  4. मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सहयोग हेतु तैनात किये गये टवसनदजममते के लिए भोजन की व्यवस्था करना।
  5. स्थानीय रूप से उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग करके मतदान केन्द्र की सजावट की व्यवस्था करना।

इसके अलावा सभी बी0एल0ओ0 को निदेश दिया गया है कि अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे, तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी को निदेश दिया जाता है कि सभी मतदान केन्द्रों के बी0एल0ओ0 को 1000.00 (एक हजार) रू0 मानदेय यथाशीध्र उपलब्ध कराना सुनिश्चिित करेंगे तथा इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे कि ‘‘संबंधित मतदान के बी0एल0ओ0 को 1000.00 (एक हजार) राशि उपलब्ध करा दिया गया है’’।