निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा का सघन दौरा, वचन पत्र के आधार पर मांग रहे समर्थन
लोकसभा की जनता को वचन देता हूँ, ग्रामीण क्षेत्रों में करूंगा विकास: अभिषेक
नहीं लैप्स होगा सांसद फंड का पैसा: अभिषेक
गोड्डा लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा का क्षेत्र दौरा जारी है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों का मिल रहे अपार समर्थन से प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा भी काफी उत्साहित है। इसी क्रम में शुक्रवार को मोहनपुर में इनके कार्यक्रम में जनता उमड़ पड़ी थी।
मौके पर उत्साहित भीड़ ने अपने क्षेत्र की समस्याओं की झड़ी श्री झा के समक्ष रखा। वहीं लोगों ने यह भी शिकायत की, हमलोग अपने निवर्तमान सांसद जिनको तीन तीन दफ़ा वोट दिया वे भी हमारी समस्याओं के समाधान में विफल रहें हैं इसलिए इस बार हमलोग आपको ही अपना समर्थन और वोट देंगे। वहीं श्री झा ने ग्रामीणों से कहा कि में कोई नेता बनके आपके पास नहीं आया हूँ, मैं तो आपका बेटा हूँ में अपने फर्ज को जरूर निभाउंगा। एक बार हमको मौका दे कर देखिये निराश नहीं करूंगा।
पत्रकारों से बात करते हुए श्री झा ने कहा कि पिछले पंद्रह वर्षों के वर्तमान सांसद के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में कोई काम नहीं हुआ है,सांसद फंड लैप्स कर जाता है यह बहुत ही दुखद और शर्मनाक बात है।गोड्डा लोकसभा की जनता अगर मुझे मौका देती है तो निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर विकास करूंगा।