देवघर: डीएसए और देवघर जिला ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित समर कैंप का समापन
डीएसए और देवघर जिला ओलंपिक संघ के द्वारा 19 मई से 25मई तक चलने वाले स्पोर्ट्स समर कैंप का जिसमे वॉलीबाल ,योगा,जुंबा डांस,कबड्डी,ताइक्वांडो, चेस जैसे खेल का प्रशिक्षण बाहर से आए नेशनल खिलाड़ियों कोच द्वारा दिया गया। इस कैंप में 200 से ज्यादा बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। बच्चों को टीशर्ट और प्रतिदिन रिफ्रेशमेंट भी दिया जाता था ।
आज समापन के दिन पेरेंट्स के लिए फन गेम्स सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया । जिसमे बैट बॉल से एक डब्बे को गिराना,अंताक्षरी, म्यूजिकल चेयर जैसे फन गेम्स का आयोजन किया गया था। सभी प्रतिभागी सहित विजेता को गिफ्ट भी आयोजन समिति के द्वारा दिया गया। इस कैंप में सभी खेल संघ के पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला।
इस आयोजन को कराने में ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े, सचिव चंदाना झा, डीएसए सचिव आशीष झा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र देव, उपाध्यक्ष संजय मालवीय सहित एथलेटिक्स के सचिव मनोज मिश्रा, बैडमिंटन सचिव कनिष्का कश्यप, कबड्डी के आलोक कुमार, मनीष पाठक, शूटिंग संघ के सचिव आजाद पाठक, वॉलीबाल संघ के सचिव नवीन शर्मा, स्पेटेकरा के अध्यक्ष शिवू सिंह, छोटी मालवीय, कृष्णकुमार बर्नवाल, ज्ञान शाही, राजकुमार इत्यादि लगे हुए थे।
जानकारी के अनुसार तबियत खराब होने की वजह से अध्यक्ष सुनील खवाड़े समापन समारोह में शामिल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने बच्चों को फोन से शुभकामना दिया और कहा कि ऐसा आयोजन लगातार होता रहेगा और विंटर में भी ये इसी तरह का कैम्प लगाया जाएगा।।