देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: पंडा समाज की बैठक में हुआ निर्णय, पूरा समाज गोड्डा के निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक झा के साथ

आज स्थानीय भट्ठर धर्मशाला में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंडा समाज की एक महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में शामिल देवघर के तीर्थ पुरोहितों ने अपना खुला समर्थन अभिषेक आनंद झा को दिया। पंडा समाज की बैठक में सर्वसम्मति से समाज के ही प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की गई। साथ ही लोकसभा क्षेत्र के सभी ब्राह्मणों से अभिषेक आनंद झा को समर्थन देने की आव्हान की ।
   मौके पर तीर्थ पुरोहित समाज से मासस प्रत्याशी उदय शंकर खबाड़े ने अपना खुला समर्थन अभिषेक आनंद झा को देते हुए कहा की वे अभिषेक आनंद झा के पक्ष में चुनाव प्रचार भी करेंगे। उन्होंने समाज से अपील किया की कोई भी असमंजस की स्थिति मे ना रहें अभिषेक आनंद झा के पक्ष में करें मतदान।
     पंडा समाज की बैठक में समाज के कई प्रबुद्ध लोगों ने समाज को संबोधित को किया। बैठक में भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध जोरदार नाराजगी देखी गई। लोगों ने पंद्रह वर्षों से अपने सीने में दबाए हुए विरोध का प्रकट करते हुए कहा की हमारे ही वोट से सांसद बन हमारा ही शोषण करने का काम निशिकांत दुबे ने किया हैं, निशिकांत दुबे को  पंडा समाज की विरोधी बताते हुए कहा गया की भाजपा से कोई बैर नहीं है लेकिन इस निशिकांत दुबे को वोट नहीं किया जायेगा । समस्त तीर्थ पुरोहितों का वोट एकतरफा निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा के पक्ष में जायेगा।

मौके पर पंडा धर्मरक्षणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा की आप अकेले निकले थे लेकिन आज आपके पीछे हजारों है। मछली के बच्चे को तैरना नहीं सिखाया जाता, आपको राजनीति सीखने की जरूरत नहीं हैं, राजनीति आपके खून में हैं। उन्होंने कहा की भाजपा सांसद उनका वोट लेकर उनका ही दमन करने का काम किया हैं। अब समय आया है ऐसे व्यक्ति को कुर्सी से उतरना ही एकमात्र लक्ष्य।