प्रशिक्षण सत्र के दौरान दी जा रही जानकारी मतदान दिवस के दिन आपके लिए काफी मददगार साबित होगा: दुमका उपायुक्त
दुमका: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को शहर के कंवेंशन सेंटर में मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।उपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी गयी। इसी प्रकार मतदान स्थल पर की जाने वाली कार्रवाई, बूथ व्यवस्था, वास्तविक मतदान के दिन की कार्रवाई, मॉक पोल, ईवीएम मशीनों का संयोजन, विशेष परिस्थिति समाप्ति के बाद की जाने वाली कार्रवाई आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान दी जा रही जानकारी मतदान दिवस के दिन आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। अपने हर छोटे से छोटे संशय को प्रशिक्षण सत्र के दौरान दूर कर लें, ताकि मतदान दिवस के दिन आपको अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान कठिनाई नहीं हो।
इन दौरान ईवीएम का प्रशिक्षण वीवीपैट, बैलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करना, मॉक पोल, स्पेशल टैग लगाना, ईवीएम मशीन की सीलिंग एवं मतदान से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के विषय में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर उपविकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा मौजूद थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन