देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: उपायुक्त द्वारा अस्पतालों में सुरक्षा मानकों के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जिले के सभी छोटे-बड़े सरकारी व निजी अस्पतालों में सुरक्षा मानकों के उचित व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी अस्पतालों में फायर अलार्म, फायर स्मोक डिटेक्टर, फायर एक्सटिंगुइशर, फायर हाइड्रेंट और फायर लिफ्ट सहित अग्निशमन प्रणालियां, अग्निशामक यंत्र, ऑक्सिजन टैंक या पाइप्ड ऑक्सिजन वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के इंतजाम और नियमित विद्युत ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि ऐसी कमियां अस्पतालों में न पाई जाए।

इसके अलावा सभी अस्पतालों को फायर ऑडिट की कंप्लायंस रिपोर्ट को अद्यतन करने के साथ सभी अस्पतालों को अपने इलेक्ट्रिकल सिस्टम की जांच करने के भी आदेश दिए गए हैं, ताकि गर्मियों के वजह शॉर्ट सर्किट या आग लगने की अन्य घटना न घटे। साथ ही अस्पतालों में आग से बचाव के लिए सभी जरूरी एसओपी के साथ हवा आने-जाने की उचित प्रणाली, आग प्रतिरोधी दरवाजे और गलियारों में आपातकालीन प्रकाश व्यवस्था और सीढि़यां सुनिश्चित करना शामिल है। ज्ञात हो कि उपायुक्त श्री विशाल सागर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पताल में आग लगने की हृदयविदारक घटना को देखते हुए इस संबंध में सिविल सर्जन को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया है, ताकि सुरक्षा मानकों का पालन सभी अस्पतालों में सुनिश्चित किया जी सके।