गोड्डा के महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव ने पानी, एलपीसी, इंडस्ट्रियल एरिया जैसी समस्याएं सुधारने का दिया आश्वासन
देवघर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि केसरी की अध्यक्षता में एक होटल के सभागार में महागठबंधन के गोड्डा लोकसभा के प्रत्याशी प्रदीप यादव की सभा हुई। इस सभा में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक, गोड्डा के प्रभारी सुल्तान अहमद उपस्थित थे।
मौके पर गोड्डा लोकसभा के महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव ने ने देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया के समस्याओं पर अपनी बातों को रखा। एल.पी.सी. जैसी जटिल समस्या पर प्रत्याशी ने कहा कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा । देवघर नगर की पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि 2024 के अंत तक देवघर नगर के पानी की समस्या सदा के लिए समाप्त हो जाएगी।
इस अवसर पर मारवाड़ी समाज बंगाली समाज, नोनियार, वैश्य समाज, देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स, संथाल परगना इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, देवघर जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, देवघर चैंबर के संरक्षक जीवन प्रकाश, देवघर चैम्बर के शिव सर्राफ, पंकज मोदी, संरक्षक अशोक सर्राफ, देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय प्रकाश, देवघर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचीव विजय कौशिक, दिनेश मंडल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्षक सरोज सिंह, JMM के प्रदीप चौधरी, सुरेश शाह, आदि उपस्थित थे ।