अंतिम चरण का मतदान 01जून को, आज 5 बजे के बाद प्रचार बंद
लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अंतिम चरण का मतदान अवसर 01.06.2024 है। जिसके आलोक में सम्पूर्ण चुनावी क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-126 के तहत सभी प्रकार के बैनर/पोस्टर/होडिंग/पम्पलेट/कटऑउट दीवाल-लेखन एवं अन्य प्रकार से किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगाया जाना है। साथ ही इस अवधि में सभा, बैठक, नुक्कड़ नाटक, प्रिन्ट मिडिया, टेलीकास्ट, ब्रोडकास्ट एवं अन्य प्रकार से प्रचार-प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।