लोकसभा आम चुनाव, 2024 के तहत गोड्डा लोकसभा का चुनाव 01 जून को होना है, जिसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली है। जिले के 1322 बूथों पर चुनाव के दिन स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग के एक- एक कर्मियों को लगाया गया है। इसके तहत 1465 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगी है, जिसमें सहिया, एएनएम, चिकित्सक, सीएचओ।व अन्य शामिल हैं। विभाग से मिली जानकारी अनुसार, सभी बूथों पर प्रतिनियुक्त सहियाओं व एएनएम को मेडिकल किट भी मुहैया करा दी गयी है। साथ ही पूर्व में सभी सहियाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि मतदान केंद्र में किसी को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर दवा दे सकें। वहीं अधिक परेशानी होने पर तुरंत सेक्टर बूथ पर तैनात चिकित्सक उनका इलाज करेंगे। इसके अलावा जिला में 143 बूथ सेक्टर बनाये गये हैं, जहां चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ व आयुष चिकित्सक को तैनात किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 180 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चुनाव के दिन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक तैनात रहेंगे।