देवघर: इग्नू में नामांकन तथा रीरजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून 2024
आज दिनांक 30 मई 2024 को डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह के सभागार भवन में इग्नू अध्ययन केंद्र, 87012 के तत्वाधान में जुलाई 2024 सत्र में नामांकन हेतु प्रमोशनल बैठक की गई। इस कार्यक्रम में इग्नू, देवघर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी ने इस बैठक में उपस्थित सहायक क्षेत्र निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र का अभिवादन किया एवं प्रमोशनल बैठक के उद्देश्य से छात्रों को अवगत कराया।
बैठक को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक डॉ मिश्रा ने कहा कि सत्र 2024 में इग्नू का नामांकन में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम का प्रारंभ हो गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षार्थी प्रथम वर्ष में प्रमाण पत्र की उपाधि, द्वितीय वर्ष में डिप्लोमा कोर्स की उपाधि एवं तृतीय वर्ष में स्नातक की उपाधि एवं उच्चतर शिक्षा के लिए चतुर्थ वर्ष में नामांकन शोध संबंधी विषय को लेकर स्नाकोत्तर की डिग्री एक वर्ष में पूरा करने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि आपके अध्ययन केंद्र 87012 में नियमित रूप से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए CDM,CFN,CIG,CRD,CUL एवं CWHM पर सर्टिफिकेट कोर्स एवं DNHE, DECEPGDDN, PGDESD, DPVE, PGDGPS एवं DUL में डिप्लोमा कोर्स साथ-साथ कर सकते हैं।
भूगोल विषय में स्नातक करने के बाद आपके इग्नू अध्ययन केंद्र में स्नातकोत्तर भूगोल (MSCGG) में नामांकन की सुविधा है। विभिन्न विषय में मास्टर की डिग्री आपके अध्ययन केंद्र में उपलब्ध है। जुलाई सत्र में नामांकन तथा रीरजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है।
अंत में मंच संचालक सहायक प्राध्यापक अनन्त कुमार सिन्हा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रमोशन बैठक कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इस अवसर पर इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापिका भावना भारती एवं अनेक शिक्षार्थी गण उपस्थित थे।