देवघर: भीषण धूप व गर्मी के वावजूद निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा के समर्थन में सफल हुई जन आशीर्वाद यात्रा
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली। जन आशीर्वाद यात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रत्याशी श्री झा के साथ शिक्षा सभा चौक से टावर चौक होते हुए वी.आई.पी तक पैदल मार्च कर लोगों से समर्थन की अपील की। टावर चौक पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वहीं वी.आई.पी चौक पर वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भीषण धूप व गर्मी के वावजूद दोपहर के कड़ी धूप की परवाह किए वगैर हजारों की संख्या में लोग निर्दलीय प्रत्याशी श्री झा के साथ पैदल जन आशीर्वाद में शामिल हुए तथा विभिन्न नारों के अपने निर्धारित स्थान तक पंहुचे।
मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा के समर्थकों ने कहा कि कल तक जन आशीर्वाद यात्रा में सात से आठ हजार की भीड़ होने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन अभिषेक आनंद झा के आव्हान के बाद भीड़ में काफी इजाफा देखने को मिली, इस अप्रत्याशित भीड़ ने देवघर शहर का मिजाज बता दिया।
तीन टर्म से गोड्डा लोकसभा से सांसद रहे निशिकांत दुबे पर कार्यकर्ता तथा ग्रामीण क्षेत्र की जनता खासा नाराज चल रहें हैं। कई गावों में भाजपा के प्रत्याशी के पंहुचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार विरोध जताते हुए देखा गया हैं। निशिकांत दुबे पर आरोप लगाया जा रहा है की वे कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की पंद्रह वर्षों में भी सुधि नहीं ली है जिसके कारण भाजपा का अच्छा – खासा वोट बैंक निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा की ओर शिफ्ट होता देखा जा रहा हैं।
वहीं अभिषेक आनंद झा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मैं कोई नेता नहीं बल्कि आपका बेटा हूं। ये लड़ाई स्वाभिमान की लड़ाई हैं और आप अपने स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए आलमीरा छाप पर वोट करें। उन्होंने कहा की अगर मुझ पर जनता जनार्दन विश्वास जताएं मैं वादा करता हूं की मैं उनके हर सुख दुःख में उनके साथ खड़ा रहूंगा। आप सब आलमीरा छाप पर ही वोट करें।