1157 मतदान केंद्र पर सुचारू रूप से मतदान करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है: दुमका उपायुक्त
दुमका: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकरी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान समाप्ति के निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व यानि 30 मई शाम 5 बजे से प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में सभी राजनैतिक पार्टी तथा उम्मीदवारों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे लोगो जो इस जिले के मतदाता नहीं हैं एवं चुनाव प्रचार हेतु जिले में आये हैं उन्हें जिले में रहने की अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी 1157 मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। शत प्रतिशत मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था रहेगी। सभी मतदान केंद्रों न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था उपलब्ध है। जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु 47 कंपनी के सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किये गए हैं।
उन्होंने कहा कि लगभग 95 प्रतिशत वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील किया है कि 1 जून को अपने अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान अवश्य करें एवं लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें। जिले में 19 महिला मतदान केंद्र,43 पर्दानशीं मतदान केंद्र, 4 थीम बेस्ड मतदान केंद्र बनाए गए है।1117 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने कहा कि 721 मतदाताओं ने फॉर्म 12 D के माध्यम से होम वोटिंग किया है एवं 5993 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
दुमका जिला के कुल 1157 मतदान केन्द्रों पर सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है।
उन्होंने कहा कि दुमका जिला लोकसभा आम चुनाव के क्रम में कुल 168 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 134 माईक्रो ऑबजरवर (94 Polling Location पर), 1157 पीठासीन पदाधिकारी, 1117 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 1117 द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं 1117 तृतीय मतदान पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया है।
उन्होंने कहा कि 24×7 निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत 1950 नंबर डायल कर कोई भी व्यक्ति कर सकता है।साथ ही कंट्रोल रूम का नंबर 06434-295042, 9508250080 एवं 8863978088 पर संपर्क कर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या से अवगत करा सकता है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन