दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: एसकेएमयू में यूजी नामांकन के लिए आवेदन के लिए अंतिम तिथि आज

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के विभिन्न अंगीभूत, मॉडल और सम्बद्ध महाविद्यालय में बीए, बीएससी और बीकॉम प्रोग्राम में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि शुक्रवार तक है। नामांकन के लिए इक्छुक छात्र आज तक ऑनलाइन आवेदन चांसलर पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। विवि ने चांसलर पोर्टल के माध्यम से 10 मई से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। अब तक लगभग 37000 छात्र विभिन्न महाविद्यालयों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं।

5 जून को प्रकाशित होगा पहला मेरिट लिस्ट:

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 5 जून को पहला मेरिट लिस्ट प्रकाशित विभिन्न कॉलेज स्तर पर की जाएगी। उसके बाद पहला मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम होगा उनका दस्तावेज़ सत्यापन एवं नामांकन प्रक्रिया 6 से 14 जून तक चलेगी। दूसरा मेरिट लिस्ट 19 जून को प्रकाशित की जाएगी और इस लिस्ट के छात्र स्तर पर दस्तावेज़ सत्यापन कराके 20 से 28 जून तक नामांकन ले सकतें है।
इस बार नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं के द्वारा अब तक सबसे अधिक आवेदन क्रमशः एसबीएसएसपीएसजे कॉलेज पथरगामा, संथाल परगना कॉलेज दुमका, एएस कॉलेज देवघर, देवघर कॉलेज देवघर, एएन कॉलेज दुमका, मधुपुर कॉलेज मधुपुर, केकेएम कॉलेज पाकुड़, साहेबगंज कॉलेज साहेबगंज, बीएसके कॉलेज, बरहरवा, और रामा देवी बाजला महिला कॉलेज, देवघर आदि में किया गया है।
ज्ञात हो इस बार विश्विध्यालय द्वारा कुल 36 अंगीभूत, मॉडल और सम्बद्ध महाविद्यालयों में यूजी नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है।

किस कॉलेज में कितना आवेदन:

(1) एसबीएसएसपीएसजे कॉलेज पथरगामा-3400
(2) संथाल परगना कॉलेज दुमका-3200
(3) एएस कॉलेज देवघर-3140
(4) देवघर कॉलेज देवघर-3020
(5) एएन कॉलेज दुमका-2740
(6) मधुपुर कॉलेज मधुपुर-2620
(7) केकेएम कॉलेज पाकुड़-2600
(8) साहेबगंज कॉलेज साहेबगंज-2180
(9) बीएसके कॉलेज, बरहरवा-2140
(10) रामा देवी बाजला महिला कॉलेज, देवघर-1600

रिपोर्ट- आलोक रंजन