कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल ने तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अपनी भूमिका निभाते हुए तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया। मौके पर कक्षा दसवीं की छात्रा आकांक्षा सिंह, खुशबू रानी और अक्षरा भदानी ने पोस्टर निर्माण के द्वारा लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया। कक्षा बारहवीं वाणिज्य के छात्र तन्मय सुरेखा और कुमारी साक्षी मौर्य ने पोस्टर निर्माण के द्वारा तंबाकू से होने वाली बीमारी के बारे में बताया। इन बच्चों ने आधुनिक युग में प्रचलित रील्स के माध्यम से लोगों को सजग करने का सफल प्रयास किया। ‘घर-घर जागरूकता अभियान’ फैलाने की कड़ी में विद्यालय के बच्चों द्वारा एक खास कोशिश की गई। जिसमें इन बच्चों ने घर-घर जाकर तंबाकू और उससे जुड़ी बीमारियों के बारे में समझाया तथा तंबाकू छोड़ने के लिए प्रार्थना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी गुप्ता, मोहम्मदअली, प्रदीप कुमार और पवन कुमार ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता है। तम्बाकू में निकोटीन नामक रसायन होता है। यह बहुत ही नशीला होता है। जो तंबाकू का सेवन करते हैं ,उन्हें इसकी आदत लग जाती है।तम्बाकू का सेवन करने वाले लोग अक्सर कुछ न कुछ बीमारियों से ग्रसित रहते हैं। इससे जानलेवा माउथ कैंसर जैसी बीमारी होने की प्रबल संभावना रहती है। तंबाकू का उपयोग फेफड़ा,मुंह, गला, उदर, पेट, मूत्राशय, और गर्भाशय जैसी अन्य कैंसर की भी वजह बन सकता है। इसके अलावा तंबाकू का धुआं श्वसन प्रणाली को कमजोर बनाता है, तंबाकू के सेवन से हर साल लाखों लोगों की दुनिया में मौत होती है। प्राचार्य ने सभी वर्ग के लोगों से अपील किया कि तंबाकू को ना कह कर जीवन को हॉं कहें और स्वस्थ रहें।