देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: इग्नू अध्ययन केंद्र, डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह में कई नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कार्यक्रम की स्वीकृति


आज दिनांक 6 जून 2024 को इग्नू अध्ययन केंद्र, डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह में इग्नू अध्ययन केंद्र 87012 एवं शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट, देवघर की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य इग्नू अध्ययन केंद्र, 87012, डॉ जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय, जसीडीह को इंदिरा गांधी मुक्त राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर के अध्ययन की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसकी घोषणा इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देवघर के क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र द्वारा की गई।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक डॉ सरोज कुमार मिश्र ने बताया कि इग्नू अध्ययन केंद्र, डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, जसीडीह को इग्नू द्वारा लोक प्रशासन (मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन), हिंदू अध्ययन (मास्टर ऑफ हिंदू अध्ययन) एवं भूगोल (मास्टर ऑफ साइंस इन ज्योग्राफी) विषय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम का कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस विषय की पढ़ाई देवघर इग्नू क्षेत्रीय केंद्र में केवल इग्नू अध्ययन केंद्र 87012 में ही होगी।
इसके अतिरिक्त इस अध्ययन केंद्र को स्नातकोत्तर में विषय- मनोविज्ञान, संस्कृत,ज्योतिष, वैदिक स्टडीज, समाजशास्त्र, गांधीयन और पीस स्टडीज, दर्शनशास्त्र, उर्दू, ग्रामीण विकास एवं वाणिज्य में का नामांकन की सुविधा है। जुलाई 2024 सत्र में नामांकन प्रारंभ हो गया है। नामांकन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 को है।
उन्होंने बताया कि इस अध्ययन केंद्र को 13 विषयों में स्नातकोत्तर, 8 विषयों में डिप्लोमा, 6 विषयों में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम एवं स्नातक के विभिन्न विषयों में नामांकन की सुविधा है। 2018 में केवल स्नातक कला एवं वाणिज्य के साथ इस केंद्र की स्वीकृति प्रदान की गई थी और आज 2024 में विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स एवं स्नातक की पढ़ाई होती है।
इस अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ रामकृष्ण चौधरी, सहायक समन्वयक श्री अनंत कुमार सिन्हा, शुभा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के निदेशक श्री हिमांशु देव एवं अध्ययन केंद्र के सहायक महादेव पंडित तथा शिरोमणि राय के अलावा प्रेस संवाददाताओं में शहर परिक्रमा के संपादक प्रमेश कुमार वर्मा, प्रिंस कुमार मालवीय, भोला प्रसाद सिंह, सुधांशु शेखर, रंजन कुमार, चमन कुमार, डॉ ज्ञानेंद्र प्रसाद, शेखर सुमन, शत्रुघ्न प्रसाद, रमेश कुमार झा, बबलू कुमार, विनय कुमार, रमाकांत मालवीय इत्यादि उपस्थित थे।