देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: भारत विकास परिषद बैद्यनाथधाम शाखा के तत्वावधान में पांच दिवसीय शिविर का उद्घाटन

दिनांक 06.06.24 को भारत विकास परिषद बैद्यनाथधाम शाखा के तत्वावधान में ग्राम शंकरीगली में पांच दिवसीय सांस्कृतिक सप्ताह सह बाल संस्कार शिविर का उद्घाटन शाखा अध्यक्ष डॉ प्रो राखी रानी, प्रांतीय महासचिव संतोष कु शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सह कार्यकम संयोजक प्रो अरविंद कुमार झा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता,स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रों पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शाखा अध्यक्ष ने स्वागत भाषण सह विषय प्रवेश कराया और शिविर के अभीष्ठ पर चर्चा की। प्रांतीय महासचिव संतोष शर्मा ने भारत विकास परिषद द्वारा पुरे देश भर में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के बारे में बिस्तार से बताया। प्रो बिनोद कु सिन्हा ने संस्कार निर्माण की प्रासंगिकता पर बोलते हुए कई बिंदुओं पर बड़े ही रोचक और ज्ञानबर्धक तरीके से बच्चों को बताया। यह शिविर प्रत्येक दिन दो सत्रों में चलेगा जिसमे योग, प्रणाम, प्राणायाम, आर्ट ऑफ लिविंग, कई महापुरुषों की जीवनी और प्रसंग पर चर्चा की जाएगी। ‘बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ’, मोबाइल के दुरुपयोग, जीवन शैली, खान पान, अनुशाशन, ‘गुड टच-बैड टच’, पर्यावरण, जल संरक्षण सहित कई अन्य समसामयिक विषयों पर ब्यापक परिचर्चा की जाएगी। दिनांक 10 जून सायं कालीन सत्र के बाद शिविर का समापन होगा। शिविर के सफल संचालन हेतु संयोयक सहित सभी सदस्य, दायित्वधारी पुरे उत्साह के साथ लगे हुए है।