कोडरमा: डीएवी के बच्चों ने विश्व महासागर दिवस पर लोगों को महासागर के महत्त्व को बताया
8 जून को पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा के बच्चों ने विश्व महासागर दिवस को एक प्रमुख दिवस के रूप में मनाया तथा महा सागर में हो रहे प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्राकृतिक संसाधनों में महासागर एक प्रमुख संसाधन है । इससे पृथ्वी की सुंदरता एवं संरक्षण पर विशेष प्रभाव पड़ता है। ये हमारी प्राकृतिक धरोहर के रूप में है ये हमें हर तरह से सुरक्षा तथा सुविधा प्रदान करते हैं। इस अवसर पर डीएवी के बच्चों ने लोगों को इस महत्त्वपूर्ण संसाधन में हो रहे प्रदूषण के प्रति एवं बढ़ती हुई लापरवाही के प्रति सचेत एवं सतर्क करते हुए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कक्षा आठवीं की अभया श्री ने अंग्रेजी में भाषण द्वारा महासागरों की महत्ता को बताया । साम्भवी कृष्णा ने अंग्रेजी में कविता प्रस्तुत कर इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला ।
दिव्या राणा , अंश कुमार तथा अंतरा मुखर्जी ने एक प्रेरणा दायक पोस्टर बनाया साथ ही अंतरा मुखर्जी ने एक सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत किया।
ग्रीष्मावकाश में भी बच्चों का प्रत्येक कार्यक्रम में भाग लेने की सराहना करते हुए विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों की प्रशंसा की । उन्होंने विश्व महासागर दिवस की बधाइयाँ देते हुए कहा कि विश्व महासागर दिवस का उद्देश्य लोगों को महासागरों पर मानवीय गतिविधियों के दुष्प्रभावों और उनकी वजह से मानव जीवन के प्रभाव को समझने के लिए जागरुकता फैलाना है । मानव स्वार्थ के कारण महासागर प्रदूषित हो रहा है तथा इसमें रहने वाले जलीय जीव बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं ।
प्राचार्य ने आगे हमें सचेत किया कि हमारा जीवन कई मायनों में महासागरों से बहुत ही गहराई से जुड़ा है और इनमें बदलाव हमारे जीवन को बहुत हद तक प्रभावित करने की क्षमता रखता है । अतः हमें अपनी प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करनी चाहिए ।
इस कार्यक्रम में संगीता जेठवा, नितिका सिंह, लक्ष्मी कुमारी तथा आर पी वर्मा ने सहभागिता निभाई ।