देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: रिखियापीठ में 21 से 28 जून तक होगा ‘योग साधना सप्ताह’ शिविर का आयोजन

रिखियापीठ आश्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 से 28 जून तक ‘योग साधना सप्ताह’ शिविर का आयोजन किया जायेगा। ज्ञात हो कि यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 6 से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा जो पूर्णतः निशुल्क है।
   रिखियापीठ द्वारा बताया गया है कि इस योग साधना सप्ताह से लाभान्वित होने के लिए आप सभी का सपरिवार व बंधु-बांधवों सहित हार्दिक स्वागत है। शिविर में सहभागिता के लिए निम्नलिखित लिंक खोलें और अपना ऑनलाइन फॉर्म शीघ्र जमा करें। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून है।
https://rikhiapeeth.in/rikhiapeeth-yoga-sadhana-retreat/
   वेबसाइट में बताया गया है कि आपका आवेदन पत्र प्राप्त होते ही आपको एक स्वीकृति पत्र भेजा जाएगा। आपको रिखियाहाट के पास में स्थित रिखिया भवन परिसर में (जहाँ यज्ञ होते हैं) 21 जून से ठीक 5.45 बजे प्रितिदन अपने स्वीकृति पत्र के साथ समय पर उपिस्थत होना है। कृपया आराम दायक वस्त्र (कुर्ता-पैजामा या सलवार-सूट) पहनकर आएं जो योग अभ्यास के लिए उपायुक्त है। सभी सहभागी को अच्छे स्वास्थ्य में होना आवश्यक है, जिसे वे आसन और प्राणायाम के सरल अभ्यासों को, जमीन पर बैठ के कर सकें। कुर्सी पर बैठने की सुविधा नहीं रहेगी। यह कोई योग-चिकित्सा या उपचार का सत्र नहीं है। यह मात्र सत्यानन्द योग पद्धति में एक परिचय सत्र है जहाँ शारीरिक एवं मानसिक सुख-शांति हेतु योग-अभ्यास सिखाया जाएगा। कृपया अपना एक चिकित्सा प्रमाण पत्र अवश्य साथ में ले कर आयेगा। आश्रम क्षेत्र में मोबाइल फोन का उपयोग वर्जित है। कृपया ध्यान दें कि आपके द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र आदि में कोई त्रुटि पाए जाने पर आपको सत्र में स्वीकारा नहीं जाएगा। आवेदन पत्र जमा करने का अंतिम तिथि 10 जून 2024 है।