कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी के उभरते हुए लेखकों ने विद्यालय को किया गौरवान्वित


डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया,कोडरमा के बच्चों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित बडिंग ऑथर प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की । इस प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की शायंतिका मोदी एवं आठवीं कक्षा की दिव्या राणा ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए कहानी लेखन प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। सीबीएसई इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष पांचवी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के बच्चों के बीच कहानी, कविता, निबंध लेखन द्वारा उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करवाती है । सीबीएसई द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन कराने का उद्देश्य बच्चों में कहानी, कविता के पठन एवं लेखन की क्षमता को विकसित कराना होता है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हैं। यह प्रतियोगिता 10 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में सीबीएसई से संबद्ध सभी विद्यालयों के बच्चे भाग लेकर अपनी लेखन एवं पठन क्षमता को विकसित करते हैं। बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों का शानदार प्रदर्शन उनकी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। सीबीएसई बडिंग ऑथर प्रोग्राम के द्वारा छात्रों को लघु कथाओं, कहानियों एवं कविताओं द्वारा अपनी अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है। इससे छात्रों के बीच पढ़ने लिखने के कौशल को बढ़ावा मिलता है। उभरते लेखक कार्यक्रम में छात्रों की अधिकतम भागीदारी को प्रोत्साहन मिलता है।यही बच्चे आगे चलकर अच्छे एवं सफल लेखक की भूमिका में उभरकर समाज एवं देश का नाम रोशन करते हैं। इससे बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है एवं उनके सर्वांगीण विकास होता है।अन्य बच्चे भी उनकी प्रतिभा को देखकर अभिप्रेरित होते हैं।