दुमका: आबुआ आवास योजना को गति देने के लिये बीडीओ ने किया बैठक
जामा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. विवेक किशोर की अध्यक्षता में अबुआ आवास, मनरेगा योजना, 15वीं वित्त समेत अन्य विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा, 15वीं वित आयोग, अबुवा आवास योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अबुआ आवास योजना अंतर्गत जिस लाभुक का जाति प्रमाण पत्र नहीं जमा किया गया है उन्हें 25 जून तक जाति प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी कर्मचारियों एवं ऑपरेटर को निर्देश दिया गया कि अबुआ आवास के लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र यथाशीघ्र अपलोड करने का कार्य करें। इसके अलावा जिस लाभुक के आवास का डीपीसी कंप्लीट हो गया है उसका जियो टैग कर दूसरी क़िस्त देने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि अभी तक जामा में 403 जाति प्रमाण अपलोड किया जा चुका है। शेष आवास योजना में जाति प्रमाण पत्र अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में पेंडिंग अंबेडकर आवास योजना की भी समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। 15वीं वित आयोग में सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर पंचायत का खर्च 85% करना सुनिश्चित करेंगे। सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि अबुआ आवास के लाभुको को मनरेगा के तहत वर्क कोड करते हुए मजदूरी भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी योजना का चयन कर सूची प्रखंड कार्यालय में जमा करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में बीपीआरओ अशोक कुमार गुप्ता, बीपीओ गीता टुडु, सीताराम मुर्मू, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी मानव कुमार गण, कनीय अभियंता विष्णु राज, प्रखंड कॉर्डिनेटर सहित सभी पंचायत सचिव रोजगार सेवक मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे