दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: बासुकीनाथ मंदिर में ज्येष्ठ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

बासुकीनाथ: शनिवार ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन विश्व प्रसिद्ध शिवनगरी बासुकीनाथ में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पुर्णिमा को श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भारी भीड़ को लेकर मंदिर प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें सुलभ तरीके से जलार्पण कराने को लेकर मुक्कमल इंतजाम किया गया था। ज्येष्ठ पुर्णिमा को लेकर बासुकीनाथ मंदिर का पट प्रातः तीन बजे खोला गया। गर्भगृह की साफ सफाई के बाद जलार्पण को लेकर कतार में खड़े इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गर्भगृह में प्रवेश कर स्पर्श पूजा किया।

चार बाजे सुबह दैनिक रुप से संपन्न होने वाला सरकारी पूजा संपन्न हुआ। सरकारी पूजा संपन्न होने के बाद दिन भर आए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर का उत्तर दिशा का गेट दिन भर बंद रहा। यात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा तीन सौ का वी आई पी कूपन की भी खूब बिक्री हुई। ज्येष्ठ पुर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं को सुलभ तरीके से कतार में लगाकर पूजा अर्चना कराने को लेकर दर्जनों पुलिसकर्मियों जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी मौजुद थी को ड्यूटी पर लगाया गया था। मंदिर प्रभारी सह जरमुंडी के अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ओझा दिन भर व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। पुर्णिमा को लेकर शनिवार को रात्रि दो बजे से ही प्रत्येक पूर्णिमा में जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बासुकीनाथ मंदिर के पवित्र शिवगंगा सरोवर में आस्था की डुबकी लगाने एवं शिवगंगा से मंदिर तक दंडवत देने के लिए मौजुद थी। आगंतुक श्रद्धालुओं ने रात्रि नौ बजे तक बासुकीनाथ मंदिर में जलार्पण किया।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा