देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर कॉलेज के प्रांगण में 7 से 10 जुलाई तक शूटिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन


आज देवघर जिला राइफल शूटिंग संघ के तत्वाधान में देवघर के स्थानीय होटल के सभागार में 14वां झारखंड राज्य स्तरीय राइफल एवं पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप एवं झारखंड राज्य इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप कराने हेतु बैठक संपन्न हुई ।

इस संबंध में शूटिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश श्रृंगारी ने बताया कि झारखंड स्टेट राइफल संघ के द्वारा NRAI के अंतर्गत आगामी 7 जुलाई से 10 जुलाई तक कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग रेंज देवघर कॉलेज के प्रांगण में शूटिंग प्रतियोगिता करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही इस बार पहली बार दिल्ली से टेक्नीशियन आकर 15 इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगाएंगे जिसमें शूटर अपने प्रतिभा को दिखाएंगे।
इस संदर्भ में संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन चौबे ने बताया कि सभी वर्ग में अलग-अलग कैटिगरीज में एयर वेपंस एवं फायर वेपंस का इवेंट रखा गया है जिसका की नामांकन करने की अंतिम तिथि 30 जून को है ।इससे पहले भी देवघर में राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता कराई जा चुकी है।
शूटिंग संघ के ट्रेजर चंदना झा सह (जिला ओलंपिक संघ के सचिव) ने बताया कि बाहर से आने वाले ऑफिस और जजों की व्यवस्था होटल में किया जा रहा है साथ ही खिलाड़ियों की व्यवस्था चंद्रशेखर भवन में होगी सभी की खाने पीने की व्यवस्था कैटरिंग के द्वारा किया जाएगा।
बैठक में जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, शूटिंग संघ के उपाध्यक्ष सुरेशा नंद झा, राम नारायण सिंह , वीरेंद्र सिंह,शेख इफ्तकार ,मलई सरकार, प्रकाश चंद्र सिंह थे।
बैठक में देवघर के सभी शूटरो द्वारा चैंपियनशिप को अच्छे से अच्छे तरीके से करने का फैसला लिया गया कुमार आयुष, सुमित कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, सुमित सुमन ,मयूरी गुप्ता, तनु टाइगर ,कवि, अंकित सभी शूटर थे।
प्रतियोगिता के संदर्भ में संघ के संरक्षक सह बाबा मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परीहस्त ने बताया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों का समुचित ध्यान रखा जाएगा ,प्रशासन द्वारा भी सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
इस संदर्भ में संघ के सचिव आजाद कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकल निशानेबाज जो इच्छुक हैं उनकी लास्ट एंट्री 2 जुलाई संध्या 5:00 बजे तक ही होगी ।