देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ईकाई के आम सभा का हुआ आयोजन

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर इकाई के त्रिवार्षिक आमसभा सत्र 2021-24 का आयोजन आज दिनांक 22 जून 2024 को शिल्पग्राम ऑडिटोरियम, नंदन पहाड़ देवघर में आयोजित किया गया । इस आम सभा की अध्यक्षता भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, देवघर इकाई के अध्यक्ष सह उपायुक्त देवघर विशाल सागर ने की । भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
बतौर विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के प्राचार्य आदरणीय स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज, एसडीपीओ देवघर रित्विक श्रीवास्तव मंच पर उपस्थित थे।
बतौर आमंत्रित सदस्य दिगंबर न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, संथाल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, सचिव रितेश टिबरेवाल, देवघर चैंबर के अध्यक्ष रवि केशरी, टेक्सटाइल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज पंडित, लायंस क्लब देवघर के अध्यक्ष आलोक मिश्रा आदि के साथ साथ देवघर के सभी समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण इस सभागार में उपस्थित थे । भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर इकाई के संरक्षक, सह संरक्षक सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य व आजीवान सदस्य गण इसमें मौजूद थे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से शुरू हुई । तत्पश्चात मंचासीन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन, अति विशिष्ट अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व रेडक्रॉस स्टॉल भेंट करके उनका स्वागत अभिवादन रेडक्रॉस कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया । अतिथि सम्मान के उपरांत दीप पप्रज्वलन कार्यक्रम शंख वादन के साथ संपन्न किया गया एवं शंख वादन से सभागार को गुंजायमान किया गया ।
स्मारिका का विमोचन मंचासीन अतिथिगणों की उपस्थिति में कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा संपादित किया गया ।
तत्पश्चात आम सभा के सत्र के औपचारिक शुरुआत अध्यक्ष महोदय के अनुमति प्राप्त करते हुए की गई ।

स्वागत उद्बोधन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राजपाल ने कहा की भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी देवघर इकाई ने सभा मंच से सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों, सदस्यों का स्वागत अभिवादन किया । अध्यक्ष उपाध्यक्ष संरक्षक सदस्य, सह संरक्षक सदस्य, कार्यकारिणी सदस्यों एवं प्रेस व मीडिया के सदस्यों का भी स्वागत अभिनंदन उनके द्वारा किया । स्वागत उद्बोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने विगत 3 वर्षों में सामाजिक सेवा के जो आयाम गढ़े हैं वे परिकल्पना से परे हैं । मात्र तीन वर्षों की इसमें लगभग 63 कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई 54 रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ 8 साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए 11 से अधिक स्वास्थ्य जांच शिविर वं अन्य जागरूकता शिविर के साथ साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । साथ ही अनगिनत छोटे-छोटे कार्यक्रम, दैनिक रक्तदान आदि का कार्य भी समय समय पर आयोजित किया गया । रेड क्रॉस ने सामाजिक पहचान को और भी अधिक व्यापक बनाया है और इस पहचान को सामाजिक स्तर पर स्थापित करने का कार्य किया । यकीनन रेडक्रॉस इस उम्मीद को आगे भी कायम रखेगी और पुरे शक्ति और सामर्थ्य के साथ नई टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आगामी सत्र में भी इसी ऊर्जा के साथ कार्य करने का प्रयत्न किया जाएगा ।

महासचिव का प्रतिवेदन 2021-24 रेडक्रॉस के सचिव निरंजन कुमार सिंह के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें रेड क्रॉस के विगत 3 वर्षों के क्रियाकलापों व गतिविधियां शामिल की गई आगामी प्रारूप आदि पर चर्चा की गई और रेड क्रॉस के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया और और स्मारिका से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया ।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के प्राचार्य आदरणीय स्वामी दिव्य सुधानंद जी महाराज ने अपने संदेश में रेड क्रॉस की गतिविधियों की सराहना की और वर्तमान सत्र के द्वारा किए गए कार्यों की खुले मन से तारीफ करते हुए कहा कि यह संदेश रेड क्रॉस सोसाइटी मानव मूल्यों की रक्षा के लिए देवघर में एक नया आयाम गढ़ रही है । रक्तदान का कार्य हो या साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम हो सब में बढ़ चढ़कर आपकी भागीदारी यह इशारा करती है कि रेड क्रॉस सोसाइटी समर्पित भाव से समाज के लिए कुछ करने के लिए कृत संकल्पित है। रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर इकाई की उपाध्यक्षा सह एसडीएम देवघर आदरणीय श्रीमती सागरी बराल ने अपने उद्बोधन में कहा की रेड क्रॉस देवघर को करीब से जानने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है, यकीनन यह सुखद अनुभव है, सेवा के एक नए चहेरे से यहां रूबरू हो रही हूं। यहां की टीम बेहद ऊर्जावान टीम है और निरंतर कार्यक्रम के माध्यम से समाज को लाभान्वित करने के लिए सर्व सुलभ रहती है आगे भी इसी अपेक्षा के साथ यह कार्य करते रहेंगे, मैं समस्त टीम के लिए शुभकामना प्रेषित करती हूं ।
प्रेस एवं मीडिया जगत से दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ श्री आर सी सिन्हा ने मंच से अपने विचार रखे और रेड क्रॉस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रेड क्रॉस की उपलब्धियां यकीनन काबिले तारीफ है, इस समाज के अंतिम पायदान तक इसकी सेवाएं पहुंचाने के लिए हमें अपने प्रयास और बढ़ाने की आवश्यकता है । अनुमंडल इकाई के साथ-साथ प्रखंड इकाई के बारे में भी हमें सोचने की आवश्यकता है और पर्यावरण संरक्षण के लिए गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है ।
हिंदुस्तान के संपादक श्री राकेश कर्महे ने भी अपने विचार रखे और उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की तरफ सदन का ध्यानाकर्षण किया और कहा कि रेड क्रॉस की गतिविधियों को और व्यापकता प्रदान करने की जरूरत है, इसे और कैसे सशक्त बनाया जा सकता है इस पर प्रबुद्ध जनों की भागीदारी सुनिश्चित करने की उन्होंने मार्मिक अपील की।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त देवघर श्री विशाल सागर ने अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में रेड क्रॉस की एक-एक गतिविधि पर चर्चा की । सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी का गठन जरूरतमंद और कमजोर लोगों की सेवा के लिए हुआ है। आगे उन्होंने रेडक्रॉस सोसाईटी के देवघर ईकाई द्वारा मानवता के प्रति समर्पन और सेवाभाव के लिए सोसाईटी के सभी सदस्यों और स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के लिए बेहतर करना और मानव सेवा के प्रति समर्पित होकर निःस्वार्थ भावना से दूसरों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करना ही रेडक्रॉस सोसाईटी का मूलमंत्र है। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर ईकाई द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए सुरक्षित रूप से रक्त एकत्र करने और स्वैच्छिक रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों से रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने और लोगों, विशेषकर युवाओं को इस महान सामाजिक उद्देश्य से जोड़ने के लिए कार्य करने का आग्रह किया। आगे उपायुक्त ने रेड क्रॉस सोसायटी का निर्वाचन/पुनर्गठन कराने की बात कही। साथ ही उपायुक्त ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी के सदस्यों व उपस्थित स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने रोल को वृहत करते हुए क्लाईमेट कन्ट्रोल पर विशेष रूप से कार्य करें। जिले में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपन कार्यक्रम का आयोजन वृहत स्तर पर किया जाय एवं हमारी नदियों, तालाबों पर अतिक्रमणमुक्त रखने के साथ इसकी साफ-सफाई पर हम सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है। पर्यावरण के संरक्षण से ही धरती पर जीवन की रक्षा हो सकती है। मानवता को बचाने का सबसे बढ़िया उपाय है कि हम अधिक से अधिक पेड़ पौधा लगाएं तथा उसकी रक्षा करें। आज हर दिन ग्लोबल वार्मिंग का खतरा और तेज होते जा रहा है। इसे बचाने के लिए जरूरी है कि हम अधिक से अधिक पेड़ पौधा लगाएं तथा उससे भी जरूरी है लगाए गए पौधों की देखभाल करें।
आप सभी से सहयोग की भावना आपेक्षित- उपायुक्त सह अध्यक्ष श्री विशाल सागर….
इसके अलावे आम सभा के दौरान उपायुक्त सह अध्यक्ष श्री विशाल सागर ने रेडक्रॉस सोसाईटी के सदस्यों व समाजसेवी संस्थाओं, समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में सहयोग की भावना से बेहतर समाज की परिकल्पना को साकार करने के उदेश्य से कार्य करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता की जा सके। आगे उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता, सहायता में आप सभी का सहयोग जिला प्रशासन को आपेक्षित है। साथ ही एक दूसरे के प्रति परस्पर सहयोग की भावना ही हमारे सामाजिक दायित्व का निर्वहन कराती हैं।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संरक्षक वह सह संरक्षक सदस्यों के रूप में जो नए सदस्य रेड क्रॉस में शामिल हुए हैं उनका स्वागत कार्यक्रम किया गया।
डॉ प्रभात रंजन, श्री राजेश रंजन, श्री मुरारी मोहन चौधरी, श्री संतोष कुमार खेतान, श्री हनुमान प्रसाद केसरी, श्री संतोष कुमार शर्मा, डॉक्टर के पल्लवी, डॉक्टर मंजू बैंकर, इंजीनियर अंजू बैंकर, विशाल मुंद्रा, डॉ राकेश, निशांत भारद्वाज आदि का स्वागत अभिनंदन नए सदस्य के रूप में किया गया ।
इसके उपरांत भारतीय रेट को समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम ऑक्सीजन बैंक एवं कोविद सपोर्ट कार्यक्रम एवं रेड क्रॉस के विभिन्न कार्यक्रम में प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से सहभागिता सहयोग सुनिश्चित करने वाले व्यक्तियों उद्योगों संस्थाओं प्रतिष्ठान ऑन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके माध्यम से कुल 107 लोगों को सम्मानित किया गया।
ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम के माध्यम से रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर, रोटरी क्लब देवघर, संथाल परगना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर, हार्डवेयर सैनिटरी पेंट टाइल्स मार्बल एसोसिएशन देवघर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देवघर, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक देवघर, बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी देवघर, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, एम्स देवघर, वत्स सेवा समिति देवघर, सनातन फाउंडेशन देवघर, अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद देवघर, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर, देवघर पुलिस देवघर, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उप शाखा मधुपुर, रीक्रिएशन मधुपुर, मारवाड़ी युवा मंच देवघर, नवयुवक संघ कुंडा मोड देवघर, आर एन बोस बांग्ला लाइब्रेरी देवघर, आजसु पार्टी देवघर, मारवाड़ी युवा मंच संकल्प शाखा देवघर, देव संघ सेवा प्रतिष्ठान देवघर, पंडित शिवराम झा फाउंडेशन देवघर, बरनवाल सेवा समिति देवघर, नीलांचल पॉलीक्लिनिक देवघर, इनर व्हील क्लब देवघर, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति शाखा मधुपुर देवघर, अखिल भारतीय मध्य देसी वैश्य सभा देवघर, संकल्प शाखा देवघर, मारवाड़ी महिला समिति शाखा देवघर,माहेश्वरी महिला संगठन देवघर, झारखंड राज्य जन सेवक संघ देवघर, देवघर एयरपोर्ट, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड जसीडीह, अधिवक्ता परिषद देवघर, कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड देवघर, सर्व सुखिनः फाउंडेशन देवघर, ऊषा आईटीआई, स्वदेशी जागरण मंच देवघर, देवघर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, गोल्ड जिम, डाटा इंफ्रा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड देवघर, स्वीप देवघर को सम्मानित किया गया ।
ऑक्सीजन बैंक की स्थापना व संचालन में मुख्य सहयोग कर्ताओं व दानकर्ता को भी सम्मानित किया गया जो इस प्रकार हैं: श्री गौतम बर्मन, श्री सौरभ बरनवाल, श्री प्रकाश सौरभ, श्री संजय जयसवाल, श्री सुजीत खोवाला, श्री मनीष मुंद्रा, श्री अमरनाथ टेकरीवाल, श्री दीपक नेवर, श्री निर्मल कुमार, श्री सुशोभित झा, श्री अजय यादव, श्री गोपाल शर्मा, श्री विनोद वर्मा आदि ।
रेडक्रॉस सोसायटी देवघर के विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग व सेवा शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टर विवेकानंद झा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर द जॉर्ज इंस्टिट्यूट ऑफ़ ग्लोबल हेल्थ इंडिया, धनंजय सिंघानिया डायरेक्टर पीडीआरडी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड, कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड देवघर, वोयोरे इन देवघर, एम्स देवघर डिपार्टमेंट ऑफ़ आप्थाल्मालॉजी, डैफोडिल गार्डन देवघर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया देवघर टर्मिनल, मनोज कुमार सिंह एमकेएस, मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोलकाता, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल न्यू दिल्ली, श्री श्री आचार्य देव सत्संग आश्रम, परेश नाथ राय, नीतीश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, अमित दास, डॉक्टर निशांत चौरसिया सिटी केयर हॉस्पिटल, जी सी सिंह खालसा परिवार गोविंदपुर धनबाद, इंटर ग्लोब एवियशन लिमिटेड, रौनक अठवानी, राम विनय शर्मा, अंबेडकर पुस्तकालय संचालन समिति देवघर, बीकानेर स्वीट्स बेकरी एंड रेस्टोरेंट, इंपिरियल हाइट्स, रेड क्रॉस यूथ विंग देवघर, लायंस क्लब देवघर, अहिभरण रिलीफ सोसायटी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवघर, देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स, भारत विकास परिषद, मॉडर्न फर्नीचर वर्ल्ड, मुस्कान फायर एंड सेफ्टी सर्विसेज, आईपीसी फाउंडेशन ट्रस्ट, गायत्री प्रिंटर्स, बाबा बलियासे, शाह ऑटो, गणेशास इन्फोटेक, एसीसी सीमेंट, रवि केसरी, डिवाइन पब्लिक स्कूल, मालवीय डेवलपर्स, श्यामां साउंड देवघर, अमित लाइट सत्संग देवघर, रामजी कैटरर जसीडीह देवघर, श्री आदया नंद झा को सम्मानित किया गया ।
साइबर जागरूकता कार्यक्रम के लिए रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर, रेड रोज स्कूल देवघर, मटेरिया किड्स स्कूल देवघर, डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर जसीडीह, आर मित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर, डी ए भी पब्लिक स्कूल देवघर, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर।
इस सत्र के उपरांत द्वितीय सत्र की शुरुआत कोषाध्यक्ष के द्वारा वित्तीय अभिलेख हाईवे के बुरे की प्रस्तुति से की गई एवं खुले सत्र में चर्चा में सुझाव एवं शिकायत प्राप्त की गई जिसमें कई सामान्य सदस्यों द्वारा कई सुझाव प्रेषित किए गए बड़ी संख्या में लिखित सुझाव सुझाव पेटी में प्राप्त हुए हैं इसका संकलन करते हुए आगामी कार्यकारिणी की बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी एवं समीक्षा के उपरांत आगे की कार्यकारिणी इकाई के लिए यह सलाह मार्गदर्शन का कार्य करेगा और अंत में धन्यवाद ज्ञापन भारतीय रेट पर समिति देवघर इकाई के वाइस चेयरमैन श्री पीयूष जायसवाल ने किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करते हुए सभी अतिथियों व सदस्यों को भोजन के लिए सादर आमंत्रित किया गया ।
इस कार्यक्रम का मन संचालन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर इकाई के सचिव डॉ निरंजन कुमार सिंह ने किया वहीं स्क्रीन व मंच प्रबंधन समन्वय पीयूष जायसवाल, आनंद शाह और विजय प्रताप सनातन ने किया।

इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती सागरी बराल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज, चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पियूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, जिला प्रतिनिधि आनंद साह, महिला प्रतिनिधी ममता किरण, कार्यकारिणी सदस्य रीता चौरसिया, संगीता सुल्तानिया, उमा छवछरिया, नीतू झुनझुनवाला, अर्चना भगत, राजश्री मालवीय, सोनी सिंह, मधु कुमारी, मयंक राय, विजय प्रताप सनातन संजय कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार झा, राकेश कर्म्हे, सुरेशानंद झा, देवनंदन झा, महेश कुमार, सुधांशु बरनवाल, ललित झा, राजेश जैन आदि के साथ साथ संरक्षक सदस्य, सह संरक्षक सदस्य व आजीवन सदस्य, रेडक्रॉस यूथ विंग के सदस्य, मधुपुर रेडक्रॉस अनुमंडल शाखा के सचिव महेंद्र घोष के साथ कार्यकारिणी सदस्यगण हेमंत नारायण सिंह व प्रतिनिधिमंडल, देवघर के विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।