दुमका: 196 छात्र छात्राओं के बीच किया गया साइकिल का वितरण
जामा प्रखंड अंतर्गत बीआरसी भवन प्रांगण में शनिवार को कल्याण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आठवीं कक्षा में अध्यनरत एसटी, एस सी, माइनोरिटी एवं ओबीसी छात्र छात्राओं के बीच प्रखंड प्रमुख बसंती ज्योतिका मुर्मू, उप प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ डॉ विवेक किशोर, जिला परिषद सदस्य कालेश्वर सोरेन एवं पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रूप से निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया, जिसमें राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जामा की 57, आदर्श मध्य विद्यालय जामा के 107 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय असंथर के 32 छात्र छात्राओं के बीच कुल 196 साईकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि साईकिल मिलने से दूरदराज के बच्चियों को स्कूल आने जाने में सहुलियत होगी। बच्चे उत्साहित होंगे और शिक्षण कार्य में सुधार होगा। ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या कम होगी।
मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। बीपीओ बिनोद दास ने बताया कि जामा में कुल 2505 साईकिल का वितरण होना है। लेकिन उन्हें अभी पर्याप्त साईकिल उपलब्ध नहीं कराया गया है। सोमवार को कुछ विद्यालय के छात्र छात्राओं को साईकिल दिया जायेगा।
इस मौके पर बीईईओ सुधा कुमारी, जिला परिषद सदस्य कालेश्वर सोरेन, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी मानव कुमार गण, बीपीओ विनोद कुमार, बीआरपी बीरेंद्र नारायण अम्बष्ट, मुखिया गुलाब सोरेन पंचायत समिति सदस्य पगान मुर्मू सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे