देवघर: “निपुण समागम 2024” की तैयारी के लिए कार्यशाला आयोजित
झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के निर्देशानुसार, 4 से 6 जुलाई के बीच टाना भगत स्टेडियम रांची में आयोजित होने जा रहे “निपुण समागम 2024” की तैयारी के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट, जसीडीह में दिनांक 19 से 22 जून तक एक टी.एल.एम निर्माण कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें देवघर जिले के प्रत्येक प्रखंड से 10-11 प्राथमिक शिक्षक एवं मास्टर प्रशिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यशाला का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर- विनोद कुमार, एडीपीओ शिव शंकर प्रभात, झारखण्ड शिक्षा परियोजना से मधु कुमारी, सुनीता होरो, रामसागर चौधरी, केआरपी समूह एवं डायट संकाय के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
चार दिवसीय कार्यशाला के दौरान राज्य स्तरीय निपुण समागम में जिला के बेहतर प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई तथा प्रतिभागियों को तीन ग्रुप क्रमशः गणित, हिंदी और अंग्रेजी में सीखने के प्रतिफल आधारित रोचक TLM बनाने के कार्य दिए गए l
ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय”निपुण समागम” से पहले जिला स्तरीय निपुण मेला का आयोजन दिनांक 25 जून को सी.एम.एस.ओ.ई आर. मित्रा विद्यालय परिसर में किया जाना है जिसमें प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए इन चार दिनों में शिक्षकों द्वारा निर्मित विभिन्न टी एल एम की प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं प्रखंडवार सर्वश्रेष्ठ TLM निर्माताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
कार्यशाला के सफल आयोजन में एफएलएन स्टेट के० आर.पी. किरण कुमारी, श्वेता शर्मा, बिनोद कुमार दास, अशोक कुमार, मधु कुमारी, सुनीता होरो के अलावा बेबी कुमारी, जितेंद्र कुमार एवं आईपीईएल डायट फेलो पप्पू कुमार यादव की भी महत्ती भूमिका रही।