दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: पूर्व सांसद सुनील सोरेन के प्रयास से होगा 9 सड़कों का सुदृढ़ीकरण

जामा: दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जामा प्रखंड के विभिन्न 9 सड़कों का सुदृढ़ीकरण 10 करोड़ 61 लाख की लागत से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल दुमका को पत्रचार कर पथों की प्रशासनिक स्वीकृति की सूचना जारी किया हैं। उन्होंने बताया कि आरईओ रोड से हेंठरेंगनी तक 2 किलो मीटर सुदृढ़ीकरण, पिपरा से सिरसानाथ मंदिर भाया लीलातरी पथ 3 किलोमीटर, लकड़ापहाड़ी से मदनपुर पथ, बसकिया मोड़ से बसकिया पथ तक, सेजाकोड़ा मोड़ से जराटिकर तक, सिलांदा से पुसाबहियार तक, कैराबनी मोड़ से ओगया तक, हल्दीपट्टी मोड़ से पंचरूखी तक, गुणछुआ मोड़ से गुणछुआ तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस सब सड़क काफी जर्जर हो गया था ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की मांग को देखते हुए अपने संसदीय कार्यकाल में पथ प्रमंडल दुमका को लिखित रूप से सुदृढ़ीकरण करने की मांग कियें थे। विभिन्न पथों की सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में काफी खुशी है। इधर विभिन्न सड़कों की सुदृढ़ीकरण स्वीकृति प्रदान होने पर भाजपा कार्यकर्ता इंद्रकांत यादव, आनंदी राउत, देवेन्द्र मरीक, विजय मंडल, कामदेव मंडल, निलेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार, गौतम रजक, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने पूर्व सांसद सुनील सोरेन के प्रति आभार जताया।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे