देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: एक दिवसीय रोजगार मेला का हुआ आयोजन

आज दिनांक-25.06.2024 को झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, देवघर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें, निजी क्षेत्र के 15 नियोजक/कंपनी तथा रोजगार तलाश रहे 612 स्थानीय युवा-युवतियों ने भाग लिया। इसके अलावा उक्त रोजगार मेला में नियोजकों द्वारा 301 युवा-युवतियों को शार्टलिस्टेड किया गया और अंतिम रूप से चयनित 87 युवा-युवतियों को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर का वितरण किया गया। रोजगार मेला में मुख्य रूप से 15 कंपनियों ने भाग लिया।

इसके अलावा रोजगार मेला में विभिन्न पदो के लिए चयन किया गया जिसमें से प्रमुख रूप से मैनेजर, सेल्स एक्सक्युटिव मोनेलाईजर, सिक्युरिटी गार्ड, टी०जी०टी० टीचर, ट्रेनर इत्यादि पद शामिल है। मेला में अधिकांस स्थानीय नियोजकों ने गाम लिया। मेला का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी देवघर श्री प्रकाश बैठा के देख रेखे में किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन महिला अद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवघर के प्रभारी प्रचार्य श्री पंकज कुमार के द्वारा किया गया तथा यंग प्रोफेशनल श्री जे पी शरण, UNDP श्री कृष्ण मोहन, लिपिक श्री समीर जेवियर मराण्डी कम्प्युटर ऑपरेटर श्री चंदन कुमार, श्री प्रदीप कुमार रजक, श्री रमेश कुमार दास अई०टी०आई० के प्रशिक्षण अधिकारी श्री बिनोद नन्दी, श्री रवि शंकर प्रसाद एवं प्रधान लिपिक श्री संजय कुमार के सहयोग से सफल आयोजन किया गया। जिला के स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आनेवाले दिनों में भी लगातार रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।