देवघर: चेतना विकास द्वारा शंकरी पंचायत में संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
आज दिनांक 29.06.24 को चेतना विकास के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन- US के सहयोग से A2J परियोजना के अंतर्गत देवघर जिला के देवघर प्रखंड के शंकरी पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमे मुख्य रूप से बाल संरक्षण को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई।
कार्यशाला में इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए समाज में बालको के सर्वांगींण विकास और उनके संरक्षण में पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, पंचायत स्तरीय हितधारको के महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसपर चर्चा की गई। बाल संरक्षण अधिनियम- पोक्सो एक्ट और बाल श्रम निषेध अधिनियम, बाल हितैषी पंचायत निर्माण पर विस्तृत जानकारी दी गई। विचार विमर्श के क्रम में शंकरी पंचायत के मुखिया श्रीमती मीणा कुमारी ने कहा की समाज में शिक्षा एवं जागरूकता का प्रचार प्रसार कम होना बड़ी समस्या है। इसे दूर करना है । अपने पंचायत को बाल हितैषी पंचायत बनाने का पूरा कोशिश करेंगे। पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी ने बताया की हम सब को मिलकर कम करे ताकि बाल विवाह मुक्त पंचायत एवं भारत बने। वार्ड सदस्य दीपक ने कहा की जो भी सरकारी योजना बच्चो के लिए बना है वो सभी बच्चे को मिलना चाहिए। कोई भी भेदभाव न हो।
आज के कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सहिया, सेविका, हितधारक एवं ग्रामीण महिला एवं किशोरी लेकर 68 प्रतिभागी उपस्थित हुए। चेतना विकास से दामोदर यादव, पुनीता देवी, मृत्युंजय जी, पूनम उपस्थित थे।