कोडरमा: डीएवी में विद्यार्थी सशक्तिकरण समारोह का हुआ आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया,कोडरमा में सत्र 2024- 25 के लिए विद्यार्थी सशक्तिकरण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने विद्यालय के हेड बॉय , हेड गर्ल , चारों सदनों (दयानंद, विवेकानंद, रामा कृष्णा, राजाराम मोहन राय) के कप्तान, उप कप्तान बॉयज एवं गर्ल्स, क्लास प्रीफेक्ट, विभिन्न मॉनीटर्स, अकैडमिक कॉउंसिल सदस्य, असेंबली प्रभारी, खेलकूद प्रभारी,पाठ्यसहगामी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्रियाकलापों के प्रभारी और स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रतिनिधि को सैस पहनाकर और बैज प्रदान कर उन्हें सशक्त बनने का प्रशंसनीय प्रयास किया। सभी चयनित विद्यार्थी विद्यालय के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका एवं सहभागिता निभाने के लिए शपथ ग्रहण किये और अपने दायित्व के प्रति कृत संकल्प हुए।
इस अवसर पर 11वीं विज्ञान वर्ग के डिपुटी हेड बॉय अनमोल कुखरियार, डिपुटी हेड गर्ल 11वीं वाणिज्य वर्ग की कौशांबी मालवा , हेड ब्वाय 12वीं विज्ञान वर्ग के हिमांशु गौतम, हेड गर्ल 12वीं वाणिज्य वर्ग की अंशिका भदानी को चुना गया। हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल ने सभी बच्चों को सशक्त बनने एवं विद्यालय के कार्यों में सुचारू रूप से सहयोग करने तथा अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रतिज्ञा करवाई । दयानंद सदन की तरफ से वाइस कैप्टन बॉयज आयुष कुमार, कैप्टन आर्यन कुमार, वाइस कैप्टन गर्ल्स दिव्या कुमारी,कैप्टन इशिका यादव , विवेकानंद सदन के वाइस कैप्टन बॉयज वंश कपूर, कैप्टन प्रशांत कुमार, वाइस कैप्टन गर्ल्स अंकिता रानी, कैप्टन ऋषिका जैन, रामा कृष्णा सदन के वाइस कैप्टन ब्वायज बालाजी, कैप्टन शिवांग आयुष , वाइस कैप्टन गर्ल्स सृष्टि कुमारी, कैप्टन प्रेरणा यादव , राजा राममोहन राय सदन के वाइस कैप्टन ब्वायज अनिकेत कुमार, कैप्टन अभय रंजन, वाइस कैप्टन गर्ल्स दृष्टि कौर एवं कैप्टन मान्या लोहानी को चुना गया। मौके पर प्राचार्य महोदय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में विद्यार्थी सशक्तिकरण समारोह का आयोजन बच्चों के जीवन कौशल को विकसित करने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। इससे बच्चों में नेतृत्व तथा निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने एवं विद्यालय की गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर प्राप्त होता है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को हर क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का सुनहरा अवसर मिलता है। यह मंच बच्चों में अपनी – अपनी ज़िम्मेदारियों को पूर्ण करने एवं उनके कार्यों का समय-समय पर अवलोकन एवं विश्लेषण करने का माध्यम होता है। विद्यालय में होने वाले सभी क्रियाकलापों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद आदि में यथासंभव भाग लेकर विद्यालय को सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुंचाने में सतत क्रियाशील रहें। पूरे वर्ष होने वाले विविध कार्यक्रमों में अधिक से अधिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ -साथ अन्य क्रियाकलापों सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,खेलकूद आदि में भागीदारी सुनिश्चित कर अपना एवं विद्यालय का नाम रौशन करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक, सीसीए इंचार्ज पी बी खड़ंगा , खेल शिक्षक उज्जल घोष, अनिल कुमार एवं सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं का योगदान रहा। मंच संचालन 12वीं विज्ञान वर्ग के आयुष कुमार ने किया।