देवघर: इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र पर एम.बी.ए. में नये कार्यक्रमों की शुरुआत
‘
इग्नू द्वारा कई नये कार्यक्रमों में जुलाई 2024 सत्र में नामांकन की शुरुआत की गई है। एम.बी.ए. में नये कार्यक्रमों में हेल्थ केयर एंड हॉस्पीटल मैनेजमेंट, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाईचेन मैनेजमेंट तथा कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट की शुरुआत से संथाल परगना तथा गिरिडीह जिले के अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे। इसमें से तीन कार्यक्रम देवघर कॉलेज में उपलब्ध हैं और एक क्षेत्रीय केन्द्र स्थित केन्द्र पर। विशेषकर आज के जरूरतों के अनुसार सप्लाईचेन तथा हेल्थ केयर क्षेत्रों में विशिष्टता कार्यक्रम से कई पेशेगत लोग अपने ज्ञान व कुशलता में वृद्धि कर पायेंगे। हॉस्पीटल मैनेजमेंट की डिग्री ग्रहण कर शिक्षार्थी हेल्थकेयर संस्थाओं में रोजगार प्राप्त कर पायेंगे। वे वहाँ मैनेजर या एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में चयन हेतु अर्हता प्राप्त कर सकेंगे। एग्री बिजनेस विषय में एम.बी.ए. कृषि क्षेत्र में प्रबंधन कौशल तथा जीवनयापन की सुरक्षा हेतु मांग आधारित शिक्षा प्रदान करेगी। साथ ही कृषि के क्षेत्र में प्रबंध कौशल सीखकर जुड़े लोगों की सामाजिक व आर्थिक स्थिाति में बेहतरी लायेगी और मुनाफा हेतु कुशलता प्रदान करेगी। वहीं सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एम.बी.ए. करके डिग्रीधारक छोटे से बड़े ब्रांड में बतौर लॉजिस्टिक रिसोर्स प्लानर, मैनेजमेंट मैनेजर, वेयरहाउस मैनेजमेंट इत्यादि पदों पर जॉब्स की तलाश कर सकते हैं। चूंकि उत्पादन व विक्री का बाजार कभी बंद नहीं होते इस क्षेत्र में अवसर बने रहते हैं।