देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: निजी चिकित्सालयों के साथ सदर अस्पताल में बैठक आयोजित

आज सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से निजी चिकित्सालयों के साथ बैठक आयोजित की गई।सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में परिवारनियोजन,टीकाकरण,प्रसव एवं प्रसव पूर्व जांच व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के आंकड़ों की एचएमआईएस में ससमय रिपोर्टिंग करने हेतु क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत निजी चिकित्सालयों नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों के साथ बैठक किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सरकार को सहयोग करने हेतु कहा एवं सभी रिपोर्ट को बिना किसी आशंका और भय से सरकार के ऑनलाइन पोर्टल एचएमआईएस के जरिये साझा करने को कहा।
बैठक की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर किया तथा प्राइवेट हॉस्पिटल की सहभागिता की आवश्यकता पर जोर दिया। उपरोक्त बैठक में जिला डाटा प्रबंधक मुकेश कुमार ने निजी चिकित्सालय व नर्सिंग होम से आए चिकित्सकों, प्रबंधकों व अन्य कर्मियों से कहा कि वह हर माह की 5 तारीख तक प्रसव संबंधित सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, बच्चों को नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु जन्म मृत्यु रिपोर्ट आदि की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जोर दिया कि ज़िला के सभी निजी चिकित्सालयो समय से रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें जिसके जिला का रैंकिंग राज्य स्तर पर बढ़ सके। जिला डाटा प्रबंधक ने बताया कि जल्द ही सभी निजी चिकित्सालयों को एचएमआईएस आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा और जल्द हीं जिला स्तर पर एचएमआईएस का ओरिएंटेशन आयोजित किया जाएगा। साथ ही आयुष्मान भारत के डिजिटल मिशन के अंतर्गतआभा कार्ड,एचपीआर, एचएफआर के संबंध में विस्तार से बताया गया। बैठक में कुल 24 निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधीयों ने भाग लिया, बैठक दौरान सभी अस्पतालों व क्लिनिक को पीएसआई इंडिया द्वारा रजिस्टर एवम परिवार नियोजन संबंधी संचार सामग्री का उन्मुखीकरण किया गया। बैठक में देवघर शहरी क्षेत्र से निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।बैठक में सिविल सुर्जन डॉ रंजन सिन्हा।आर सी एच पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार , अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी के शर्मा , जिला डाटा प्रबन्धक मुकेश कुमार – डीयुएचएम सुनील त्रिपाठी, एविडेंस एक्शन के राजेश मिश्रा,पी एस आई इंडिया से अकबर अली खान, विभीषण भूयान, देवराज, एवम प्रशांत कुमार ने भाग लिया।