दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: U15 बालक वर्ग में दुमका प्रखण्ड की टीम ने जीता खिताब

दुमका: 28 से 30 जून तक दुमका के कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में चल रहे अंतर जिला सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में दुमका प्रखण्ड ने काठीकुंड प्रखण्ड को05-00 से रौंद कर सुब्रत मुखर्जी अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। पहले हाफ में मोतीलाल सोरेन के दो गोल की बदौलत दुमका प्रखंड की टीम ने शुरू से ही दबदबक कायम कर लिया था। दूसरे हाफ में कर्नल किस्कू ने 2 तथा नॉरेन सोरेन ने 1 गोल काठीकुंड प्रखण्ड की टीम को खेल में वापस आने का कोई मौका नहीं दिया। 1-4 जुलाई तक आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में दुमका प्रखंड की टीम जिला स्तर पर दुमका जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।
इससे पूर्व दुमका ने शिकारीपाड़ा को 04-00 तथा जामा को भी 04-00 से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी, जबकि काठीकुंड ने रानेश्वर को 01-00 तथा जरमुंडी को 03-00 से परास्त कर फाईनल में जगह बनायी था। विजेता और उपविजेताओं को झारखंड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ सुमंत कुमार तथा एपीओ श्याम सुंदर मोदक ने कप तथा मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना के क्षेत्र प्रबंधक सूरज पांडे भी मौजूद थे।
मैच में रेफरी की भूमिका इग्नोशियस टुडु, बरका किस्कू,दिलीप हेम्ब्रम तथा रुबीन सोरेन ने निभाई।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन