कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी के बच्चों ने थंब पेंटिंग एवं बोर्ड डेकोरेशन के द्वारा दिखाई अपनी प्रतिभा

पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया ,कोडरमा के बच्चों ने पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अंतर्गत थंब पेंटिंग एवं बोर्ड डेकोरेशन के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता में एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के नन्हें मुन्ने बच्चों ने थंब पेंटिंग के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आकृतियाँ बनाईं । नन्हें -मुन्ने बच्चों ने अपने नन्हें – नन्हें हाथों से विभिन्न आकर्षित आकृतियाँ बनाकर हाथ और आँख के समन्वय का अद्भुत प्रदर्शन किया । एलकेजी के बच्चों ने फूल बनाया , यूकेजी के बच्चों ने पेड़ , पहली कक्षा के बच्चों ने घर बनाया तो वहीं दूसरी कक्षा के बच्चों ने सुंदर एवं आकर्षक सीनरी बनाकर अपनी अद्भुत कला को प्रदर्शित किया । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जयदीप , आद्रिता भदानी , अराधक राज ,सौम्या सलूजा ने पाया तो द्वितीय स्थान पर समायरा कुमारी , आद्या सिंह ,पुनीत कुमार महतो , आराध्या गुप्ता एवं आनाह तहरीर ने पाया ।तीसरा स्थानअर्विता , राज ,प्रणव सिन्हा,अनिका चौहान , सानवी सिन्हा एवं अंशिका चौहान ने पाया ।


तीसरी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के बच्चों एवं सभी सदनों (दयानंद ,विवेकानंद , राम कृष्णा एवं राजा राम मोहन राय सदन ने अपनी कक्षा के डिसप्ले बोर्ड, कॉरिडोर तथा विद्यालय के सभी लैब के डिस्प्ले बोर्डों को अलग अलग थीम से सजाया । इन गतिविधियों का प्रमुख थीम आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी का विज्ञान तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग , तनाव रहित शिक्षा , ग्रीन इंडिया , स्वास्थ्य एवं सुरक्षा , विभिन्न खेल , त्योहार आदि प्रमुख थे।

विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बच्चों के कला -प्रदर्शन की खूब प्रशंसा की ।साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता है। इस प्रकार की गतिविधियाँ रचनात्मकता औरआत्माभिव्यक्ति से लेकर टीमवर्क और समस्या-समाधान के कौशल की श्रृंखला को बढ़ावा देती हैं ।साथ ही आकर्षक अनुभव एवं अभिप्रेरणा भी प्रदान करती हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के कला – कौशल में निखार आता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसी ए इंचार्ज पी बी खड़ंगा ,लक्की पाठक ,संध्या कुमारी ,शिल्पी गुप्ता , मुकेश कुमारी , गिरिजा शंकर पात्रो एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।