देवघर (शहर परिक्रमा)

इनरव्हील क्लब ऑफ बाबाधाम ने वृक्षारोपण कर किया 2024-25 के नए सत्र की शुरुआत

देवघर: आज दिनांक 01.07.2024 को इनर व्हील क्लब ऑफ बाबाधाम ने अपने नए सत्र 2024-25 की शुरुआत के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान तथा ग्रीन मैराथन का आयोजन किया। इस अभियान का नेतृत्व क्लब की नई अध्यक्ष निधिराज और सचिव रीमा केशरी ने किया। क्लब द्वारा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में 15 पौधे लगाकर पौधारोपण की शुरुआत किया गया।


पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीपीओ रमेश कुमार झा, बीओ अमंदा कुमारी, एपीओ संजय कुमार, एडीपीओ अलका कुमारी तथा विद्यालय की प्राचार्य शोभा राय ने पौधारोपण कर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
मौके पर अध्यक्षा निधिराज ने कहा की वृक्षारोपण हमारी जिम्मेदारी है और हम सभी को अपने पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए आगे आना चाहिए। यह अभियान न केवल हमारे शहर को हरा-भरा बनाने का प्रयास है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक कदम है।
सचिव रीमा केशरी ने वृक्षारोपण अभियान की सफलता के लिए सभी सदस्यों और उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा इस सत्र की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण के साथ करना हमारे क्लब के उद्देश्य को दर्शाता है। हम आगे भी ऐसे कई अभियानों का आयोजन करेंगे जिससे समाज और पर्यावरण को लाभ हो।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की बच्चियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार के पेड़ जैसे मोरिंगा, सहजन, पपीता, हिबिस्कस इत्यादि लगाए। साथ ही इस दौरान क्लब की ओर से सभी प्रतिभागियों को वृक्षारोपण के महत्व और पेड़ पौधों की देखभाल के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय की छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता के लिए सुंदर पोस्टर भी बनाया तथा बेहतरीन स्लॉगन्स भी लिखकर लायी थी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष निधिराज, सचिव रीमा केशरी, आईएसओ अमृता छावछारिया तथा जूही एवं अलका कुमारी का विशेष सहयोग रहा।