देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: इग्नू द्वारा डॉ. राम रेड्डी स्मृति व्याख्यान आयोजित

:

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) मुख्यालय नई दिल्ली में 02 जून 2024 को 29 में प्रो. जी राम रेड्‌डी स्मृति व्याख्यान आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण EMPC इग्नू द्वारा यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए भाषाविद व पद्‌म विभूषण से सम्मानित मुख्य वक्ता डॉ कपिल कपूर ने भारतीय ज्ञान संस्कृति और परंपरा और इसके महत्वपूर्ण तत्वों पर प्रकाश डाला। आधुनिक समय में भी भारतीय ज्ञान परंपरा कितना प्रासंगिक है इस पर भी उन्होंने प्रकाश डाला।

मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि जे.एन.यू, नई दिल्ली के माननीय कुलपति शांतिश्री धुलपुडी ने डॉ. राम रेड्‌डी के योगदान को अप्रतिम बताते हुए उनके साथ अपने साझा अनुभव को साझा किया कि कैसे वे राजनीति शस्त्र विषय के चुनाव के लिये उनसे प्रेरित हुए। उन्होंने डॉ. रे‌ट्ठी को एक उत्कृष्ट शिक्षाविद बताया और कहा कि उनके विचार हमेशा ही शैक्षिक जगत को प्रेरित करते रहेंगे।

इस अवसर पर इग्नू के माननीय कुलपति डॉ नागेश्वर राव ने इग्नू की उपलब्धियों के पीछे डॉ रेड्‌डी की अग्रसोची दृष्टि को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस विगत 29 वर्षों से डॉ रेड्‌डी के योगदानों और दर्शन पर विचार-विमर्श करता रहा है। इग्नू ने इस वर्ष 13 नये स्नातकोतर कार्यक्रमों में दो इंजीनियरिंग एक मेडिकल संबंधी और तीन मैनेजमेंट संबंधी स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू किये हैं। इग्नू ने अनेक चैनलों का प्रयोग कर स्थानीय भाषाओं में कई कार्यक्रमों को शुरू किया है। सोशल मीडिया का व्यापक व्यवहार इसके शिक्षार्थी केंद्रित व्यवस्था का हिस्सा है। आज इग्नू परिवार 35 लाख शिक्षार्थियों का परिवार है जो दूरस्थ शिक्षा द्वारा उच्च शिक्षा का लाभ उठा रहे हैं।

इस अवसर पर उपस्थित उपकुलपति डॉ श्रीकांत महापात्रा ने भी इग्नू की व्यवस्था के अद्यतन पहलुओं से लोगों को अवगत कराया। उनके अलावा इस अवसर पर अन्य तीन समकुलपति अनेक प्रभागों व संकायों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस ऑनलाइन कार्यक्रमों में भारत के 68 क्षेत्रीय केन्द्रों और अध्ययन केन्द्रों के समन्वयकों ने भाग लिया। क्षेत्रीय केन्द्र देवघर पर भी सभी कार्यालय कर्मियों के साथ क्षेत्रीय निदेशक डॉ सरथ चन्द्र एवं सहायक क्षेत्रीय निदेशक अरविन्द मनोज कुमार सिंह ने भाग लिया।