देवघर: भारत विकास परिषद देवघर द्वारा आयोजित बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ
भारत विकास परिषद, देवघर शाखा ने 2 जुलाई से 4 जुलाई तक आयोजित किए जा रहे त्रिदिवसीय बाल संस्कार शिविर का आज प्रातः 7 बजे शुभारंभ किया। एक विद्यालय में आयोजित किये जा रहे बाल संस्कार का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉक्टर एन सी गांधी, परिषद के संरक्षक इं. एसपी सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष इं. प्रकाश चंद्र सिंह, पतंजलि योगपीठ देवघर जिला संयोजक अनुज त्यागी, डॉ. डी पी बॉल, काजल कांति सिकदार एवं परिषद के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने संयुक्त रूप से भारत माता एवं विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।
भारत विकास परिषद प्रत्येक वर्ष स्कूल के बच्चों के लिए बाल संस्कार शिविर का आयोजन करती है जिसमें बच्चों को रोचक ढंग से भारतीय सभ्यता, संस्कृति, शिक्षण और नैतिकता का विशिष्ट बोध डालने की कोशिश करती है। इस वर्ष तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर में मंगलाचरण, योग व ध्यान, संस्कृत शाला, गणित शाला एवं सांस्कृतिक एवं नैतिक ज्ञानशाला के रूप में बच्चों को संस्कारित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बार के शिविर में दीनबंधु उच्च विद्यालय के लगभग 125 बच्चे भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात सबसे पहले बच्चों को पतंजलि योगपीठ देवघर के प्रशिक्षक शंभू कुमार बरनवाल ने मंगलाचरण, योग और ध्यान का अभ्यास कराया। उसके बाद संस्कृत भारती के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए प्रशिक्षक अंशुमान पांडे एवं गोपाल पांडे ने बड़े ही रोचक तरीके से बच्चों को संस्कृत का ज्ञान दिया। आज उन्होंने बच्चों को संस्कृत में आपस में सामान्य वार्ता करना तथा अपना परिचय बताना सिखाया। साथ ही कुछ श्लोक और स्तुति वाचन कराया। तत्पश्चात गणित शाला में गणित के मर्मज्ञ देवघर सिविल कोर्ट के से.नि. अधिकारी शशि शेखर सिंह ने वैदिक पद्धति से गणित को पढ़ने, समझने और अभ्यास करने का टिप्स समझाया। शिविर के अंतिम चरण में संस्कृति एवं नैतिक ज्ञानशाला में आरएसएस देवघर के विभाग कार्यवाह अरुण कुमार झा ने बच्चों को प्रबोधन किया। अपने प्रबोधन में उन्होंने घर, परिवार, विद्यालय और समाज में नैतिक बोध और संस्कारित आचरण के लिए गीतों के माध्यम से बड़े ही सुंदर ढंग से बच्चों को सिखाया और प्रफुल्लित किया।
इससे पूर्व भारत विकास परिषद देवघर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने शुभारंभ कार्यक्रम में सभी आगत अतिथियों, विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का परिषद की ओर से स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में भारत विकास परिषद का परिचय और कार्यों पर प्रकाश डाला। देवघर शाखा के संरक्षक इंजीनियर एसपी सिंह ने भारत विकास परिषद के सभी शब्दों को तोड़कर परिषद के मूल उद्देश्य, ध्येय और कार्यों को विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि डॉक्टर एन सी गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद बच्चों, युवाओं और प्रौढ़ सभी वर्गों में स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत के निर्माण में विभिन्न कार्यक्रमों और सेवा कार्यों से लगातार समाज के लिए बेहतर देने का प्रयास करती है। यह काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने दीनबंधु स्कूल के बच्चों के बीच इस बाल संस्कार शिविर के आयोजन के लिए परिषद को धन्यवाद और साधुवाद दिया।
कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के निशांत जी, परिषद के कोषाध्यक्ष रंजीत बरनवाल, किरण बरनवाल, राम किशोर सिंह, सचिव श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती कंचन शेखर मुख्य रूप से शामिल हुए।