कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: साइंस ओलिंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीएवी के बच्चे हुए पुरस्कृत

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, कोडरमा में विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में साइंस, इंग्लिश एवं हिंदुस्तान ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह ने उनके अभिभावकों की गौरवमयी उपस्थिति में उन्हें मेडल,चेक एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। सत्र 2023 24 में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन रिजल्ट लेवल -2 में इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड का आयोजन किया गया था। इस ओलिंपियाड में विद्यालय की 2 ए की सिमरन कौर एवं सृष्टि यादव ने इंटरनेशनल रैंक वन एवं जोनल लेवल रैंक वन में गोल्ड मेडल के साथ ₹1000 का गिफ्ट वाउचर प्राप्त किया। वहीं पर दसवीं कक्षा की शायंतिका मोदी ने जोनल रैंक 8 इंटरनेशनल रैंक 805 में ₹500 का गिफ्ट वाउचर तथा तन्मय सिंह 5 बी ने इंटरनेशनल रैंक 408 जोनल रैंक 6 में ₹500 का गिफ्ट वाउचर पारितोषिक के रूप में प्राप्त किया। साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन की तरफ से हिंदुस्तान ओलिंपियाड का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यालय की डिस्ट्रिक टॉपर 10 ए की जिज्ञासा रानी एवं 5 ए की आरवी वर्मा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें पारितोषिक के रूप में ₹2100 का चेक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया।


मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने साइंस, इंग्लिश एवं हिंदुस्तान ओलंपियाड में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों ,अभिभावकों एवं विज्ञान शिक्षक मनोज कुमार सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, लगन ,जुझारू प्रवृत्ति एवं विज्ञान शिक्षक मनोज कुमार सिंह के दिशा -निर्देश, कोऑर्डिनेशन तथा अभिभावकों के प्रयास का प्रतिफल है।

उन्होंने कहा कि ओलिंपियाड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलता है। ओलिंपियाड का आयोजन केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी किया जाता है। प्राचार्य महोदय ने विद्यालय के विज्ञान शिक्षक मनोज कुमार सिंह को साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन की तरफ से दिए गए बेस्ट ओवरऑल को-ऑर्डिनेटर पारितोषिक के रूप में 1000 रुपए का चेक , ट्रॉफी एवं अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट प्रदान किया। ओलिंपियाड फाउंडेशन ने विद्यालय की सहभागिता एवं बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।। प्राचार्य ने आगे कहा कि बच्चों की इस सफलता एवं अन्य बच्चे भी अवश्य अभिप्रेरित होंगे। हम शिक्षकों का दायित्व है कि इसी तरह इंग्लिश, हिंदी ,साइंस, मैथ्स, हिंदुस्तान ओलंपियाड आदि में बच्चों का उचित मार्गदर्शन एवं दिशा -निर्देश करें जिससे बच्चे हर क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें।