देवघर उपायुक्त ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को अंचलों में सप्ताह के तीन दिन (सोमवार, गुरूवार एवं शुक्रवार) को कोर्ट लगाने का दिया निर्देश
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक-03.07.2024 को समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित निःशुल्क एवं सशुल्क भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, राजस्व संग्रहण से जुड़ी विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के तहत भूमि हस्तांतरण से जुड़ी मामलों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए यथा-मोहनुपर अंचल अन्तर्गत होलिडे होम, एम्स के लिए अग्निशमन कार्यालय सह आवासीय भवन, मोहनपुर अंचल अन्तर्गत संस्कृत विद्यालय, मंडलकारा हेतु अतिरिक्त 25 एकड़ भूमि, देवीपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना, देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज, सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत डिग्री महाविद्यालय एवं देवघर जिले में नये परिसदन भवन, मधुपुर-हसडीहा नई रेललाईन योजना, बासुकीनाथ-चितरा रेललाईन, जसीडीह बाईपास रेललाईन एवं राष्ट्रीय उच्च पथ से जुड़े मामलों हेतु भू-हस्तांतरण से जुड़े मामलों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व अंचलाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि ससमय कार्यों का निष्पादन किया जा सके।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने वर्तमान वित्तिय वर्ष में राज्य सरकार द्वारा जिले के विभिन्न विभागों को राजस्व संग्रहण हेतु दिए गए लक्ष्यों एवं उनके अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति प्रतिशत आदि से जुड़े बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा करने के अलावा जिला परिहवन, उत्पाद विभाग, सहकारिता विभाग, नगर निगम, विद्युत प्रमंडल देवघर, नीलम पत्र, जिला निबंधन कार्यालय, आदि विभागों के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के तहत राजस्व संग्रहण के कार्याे की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने जमीनों के म्युटेशन से संबंधित कार्याे की समीक्षा करते हुए नब्बे दिनों एवं तीस दिनों से अधिक दिनों से लंबित आवेदनों की जानकारी ली एवं सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि सभी आवेदनों को उचित कारणों के साथ समाधान कराये साथ ही वैसे आवेदन जिसमे कोई त्रुटि हो तो उनको भी उचित कारणों के साथ अस्वीकृत करें। साथ ही उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में योजनाओं के संचालन हेतु अगर जमीन की आवश्यकता हैं तो उसकी अधियाचना जिला को भेजे, ताकि आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जा सके।
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि अपने-अपने अंचलों में सप्ताह के तीन दिन (सोमवार, गुरूवार एवं शुक्रवार) को कोर्ट लगाने का आदेश दिया, ताकि अंचल से जुड़े मामलों का निष्पादन ससमय किया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने विभिन्न विभागों यथा- निबंधन कार्यालय, जिला खनन विभाग, जिला परिवहन विभाग, मतस्य विभाग, जिला सहकारिता कार्यालय, जिला उत्पाद विभाग आदि से राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए मासिक एवं वार्षिक लक्ष्य की जानकारी के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ हीं उन्होंने देवघर एवं मधुपर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को निदेशित किया कि अपने स्तर से भी सारे कार्याें को निरीक्षण करें, ताकि सारे कार्याे की प्रगति सही से एवं समय पर हो सके।