दुमका: बासुकीनाथ मंदिर में धूमधाम से संपन्न हुई वार्षिक आर्द्रा पूजा
बासुकीनाथ: शनिवार को प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में धूमधाम से वार्षिक आर्द्रा पूजा पारंपरिक रुप से संपन्न हुआ। बासुकीनाथ मंदिर के पुजारी कृष्णानंद चौधरी उर्फ डबलू बाबा ने मंदिर के गर्भगृह में नेम निष्ठा से पारंपरिक रुप से बाबा बासुकीनाथ को आर्द्रा पूजा में पका हुआ आम, पका हुआ कटहल, खीर, दूध, दही, पकवान एवम मिष्टान्न तथा विभिन्न प्रकार का पूजन सामग्री चढ़ाया।
मौके पर मंदिर के विदकारी सोखी कुंवर, फुलेश्वर कुंवर, नरेश राव, कपिलदेव पंडा सहित दर्जनों पंडा पुरोहित मौके पर मौजुद रहे। आर्द्रा पूजा संपन्न होने के बाद बाबा बासुकीनाथ मंदिर को बंद कर माता पार्वती की पूजा अर्चना के बाद पाठा का बलि प्रदान किया गया। बासुकीनाथ के पार्वती मंदिर में बलि प्रदान के साथ ही पिछले पंद्रह दिन से प्रखंड क्षेत्र के सभी देवी देवताओं को बलि प्रदान करने का प्रतिबंध हटा लिया गया। बासुकीनाथ मंदिर में आर्द्रा पूजा की परंपरा पिछले कई दशकों से चली आ रही है।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा