दुमका: झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने किया बाबा फौजदारी की पूजा-अर्चना
बासुकीनाथ: रविवार को अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी ने सपरिवार बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया। बासुकीनाथ मंदिर के धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज कुमार पंडा, महामंत्री संजय कुमार झा, कुंदन कुमार झा, कुंदन कुमार पत्रलेख सहित ग्यारह सदस्यीय पंडा पुरोहितों के टीम ने चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाडंगी एवम उनके परिजनों को षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना एवम आरती भी कराया।
मुख्य न्यायाधीश श्री षाडंगी रविवार को लगभग नौ बजे प्रातः बासुकीनाथ पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश किया। संकल्प एवम अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होने के बाद उन्होंने सपरिवार बाबा बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर रिमझिम वर्षा के बीच बाबा बासुकीनाथ जी का षोडशोपचार पूजन किया। पंडा धर्मरक्षिणी सभा के देखरेख में ग्यारह पंडा पुरोहितों के टीम ने उन्हें मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना कराया। माता पार्वती एवम शत्रु संहारिणी मां बगलामुखी के पूजा अर्चना के बाद उन्होंने बाबा बासुकीनाथ जी का आरती किया। पूजा अर्चना एवम आरती संपन्न होने के बाद बासुकीनाथ मंदिर के पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज कुमार पंडा, महामंत्री संजय कुमार झा और सचिव कुंदन कुमार झा ने जस्टिस षाडंगी को माला पहनाकर वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर दर्जनों पंडा पुरोहित, सुरक्षाकर्मी, दर्जनों अधिकारी सहित अन्य मौके पर मौजुद रहे। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पूजा अर्चना को लेकर सुरक्षा कारणों से बासुकीनाथ मंदिर परिस में प्रवेश करने वाले सभी गेट और फाटक को लगभग तीन घंटा तक बंद रखा गया था, जिससे मंदिर परिसर के बाहर सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर के गेट खुलने के इंतजार में खड़े रहे।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा