दुमका: माँ विपत तारणी की पूजा अर्चना संपन्न
जामा प्रखंड मुख्यालय सहित चिकनियां, भैरवपुर लकड़जोरिया, परगाडीह, माहरो आदि ग्रामीण क्षेत्रों मे मंगलवार को परिवार की मंगलकामना के लिये मां विपततारणी की पूजा धुम धाम से पूजा अर्चना कि गयी। चिकनियां दुर्गा मन्दिर में सुबह से महिलाओं की लंबी कतार लगी रही महिलाओं ने उपवास रखकर 13 तरह की फल का भोग लगाकर परिवार की खुशहाली कि कामना के लीये दुर्गा मन्दिर में पूजा किया। जिसमें तेरह प्रकार का फल,तेरह प्रकार का फुल,तेरह प्रकार के मिष्ठान से मां का भोग लगाया। पंडित आमुल्य ठाकुर ने बताया कि वर्षों पूर्व एक ब्राह्मण जो भिक्षाटन कर जीवन व्यतीत करता था उसकी पत्नी एक केवट के यहाँ उधार में मछली खरीदा लेकिन तय समय में पैसा नही चुका पाने पर केवट ने ब्राह्मणी को खुब बुरा भला कहा अपमानित ब्राह्मणी ने रोते रोते माता दुर्गा का स्मरण किया। कुछ देर बाद माता दुर्गा ने बुढ़िया का रुप धारण कर उसके दरवाजे पर आकर कष्ट पुछा कष्ट सुनकर बुढ़िया ने उसका घर धन से भर दिया। जब भिक्षा लेकर ब्राह्मण घर लोटा तो आश्चर्य चकित हो गया। तब मां दुर्गा ने बताया कि तुम्हारा पत्नी ने विपत्ति में मेरा स्मरण किया जो कोई भी विपत्ति में मुझे याद करेगा उसका हर कष्ट समाप्त हो जायेगा उसी समय से हर महिलाएं माँ विपततारणि पूजा अपने परिवार के खुशहाली एवं संकट से दुर करने के लिये कर रहे है।तत्पशचात अपने परिवार के वांह मे रक्षासुत्र में धुबड़ी घांस बांध कर लम्बी उम्र की कामना करते है।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे