दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: न्यास परिषद् की आयोजित बैठक संपन्न

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में डीएमएफटी के न्यास परिषद् की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान दुमका लोकसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद नलिन सोरेन,जिला परिषद् अध्यक्ष जॉयस बेसरा, विभिन्न विधायकों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा ने न्यास परिषद् से अनुमोदन हेतु विभिन्न योजनाओं के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की। डीएमएफटी मद अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग, सड़क निर्माण, नाला, सिंचाई, स्वच्छता विभाग, कौशल विकास, महिला एवं बाल कल्याण विकास सहित अन्य विभागों द्वारा कुल 102 योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है जिसमे कई योजनाएं पूर्ण हो चुकी है।
इसी क्रम में बताया गया कि डीएमएफटी के तहत नई योजनाओं पर अनुमोदन किया गया है। जिलान्तर्गत 2060 आंगनबाड़ी केन्द्रों में Pre-School Kit की आपूर्ति की जानी है। जिलान्तर्गत 150 आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करना है।जिलान्तर्गत 1760 आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों को Uniform Kit की आपूर्ति करना है। जिलान्तर्गत सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी विद्यालयों एवं छात्रावासों में अध्ययनरत किशोरी बालिकाओं के लिए सेनिटरी पैड का वितरण करना है।

रिपोर्ट- आलोक रंजन