दुमका (शहर परिक्रमा)

बासुकीनाथ में महिलाओं ने नेम निष्ठा से किया विपत तारिणी पूजा

बासुकीनाथ: शनिवार को शिवनगरी बासुकीनाथ में बंगाली समुदाय ने नेम निष्ठा से मां विपत तारिणी देवी की पूजा अर्चना किया और अपने पुरोहित बासुकी गुरु से मां विपत तारिणी देवी की कथा श्रवण किया।
पुरोहित बासुकी गुरु के अनुसार मां विपत तारिणी को मां दुर्गा का ही एक रुप माना जाता है। जिसकी पूजा अर्चना करने से घर एवं परिजनों के ऊपर आने वाले संकटों से मां विपत तारिणी सभी की रक्षा करती है। विपत तारिणी देवी की पूजा अर्चना विशेषत: बंगाली समुदाय की महिलाएं ही करती है। दिन भर सभी महिलाएं पवित्र स्नान कर उपवास रखती है। फिर पूजन सामग्री, प्रसादी एवं अन्य सामान देवी विपत तारिणी को समर्पित कर अपनी अपनी बांहों में दुब घास सहित रक्षा सूत्र बांधती है।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा