देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: भूमि संबंधी कार्यों के लिए सभी प्रखंडों में लगाए गए विशेष कैंप की संप चैंबर ने की सराहना

13 जुलाई को देर शाम संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर के कार्यकारिणी की नियमित मासिक बैठक हुई। बैठक में एलपीसी से संबंधित कुछ समस्याओं, रेंट एग्रीमेंट के लिए भी एलपीसी मांगे जाने आदि समस्याओं पर भी उपायुक्त से बात करने का निर्णय लिया गया।
वहीं सभी प्रखंडों में एक साथ भूमि संबंधित कार्यों जैसे पंजी 2 एवं ऑनलाइन इंट्री में शुद्धिकरण, लगान रसीद, म्यूटेशन आदि के लिए 8 से 20 जुलाई तक विशेष कैंप लगाने के लिए उपायुक्त के निर्णय की सराहना की गई तथा उन्हें साधुवाद दिया। साथ ही अनुरोध किया कि भू लगान रसीद कटाने की ऑनलाइन व्यवस्था को पूरी तरह लागू किया जाए ताकि पहले की तरह ही लोग घर बैठे ऑनलाइन लगान जमा कर सके। तकनीकी कारणों से जिन मौजों का भू लगान और म्यूटेशन नहीं हो रहा है, उसे भी ठीक करने की दिशा में आवश्यक पहल किया जाय।
चैंबर अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने व्यापारी वर्ग और आम लोगों से अपील किया है कि वे कैंप में आकर अपने भूमि संबंधी कार्य अवश्य करवा लें। उन्होंने व्यापारियों से यह भी कहा कि अगर उन्हें कैंप में काम होने में कोई समस्या आ रही हो तो चैंबर कार्यकारिणी को अवगत कराएं, हमलोग स्वयं कैंप में मौजूद रहकर सहयोग करेंगे।

इस बैठक में चैम्बर के महासचिव रितेश टिबरेवाल, उपाध्यक्ष जितेश राजपाल एवं पीयूष जायसवाल, संयुक्त सचिव पंकज सुल्तानियां, कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल, पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य संजय मालवीय, संजय बंका, उमेश राजपाल, लक्ष्मण पटेल, महेश कुमार लाठ उपस्थित थे।