भागलपुर (बिहार): ‘दिनकर सम्मान’ से अलंकृत हुए रोगसय्या पर पड़े राधेलाल ‘नवचक्र’
दिनांक 14.07.24 को दीर्घ हिन्दी साहित्य सेवा की सारस्वत साधना तथा उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर’ के 24वाँ अधिवेशन में ही चयनित अति-गंभीर रूप से ‘नॉजलफूड’ के सहारे रोगसय्या पर पड़े जीवन की जद्दोजहद से लड़ रहे, राष्ट्रीय बाल-साहित्यकार श्री राधेलाल ‘नवचक्र’ के नाम से सुविख्यात प्रोफेसर राधेलाल साह को स्थानीय तोतासाह लेन (हसनगंज) अवस्थित उनके निवास – ‘सरस्वती सदन’ में जाकर हास्य-व्यंग के सुप्रसिद्ध कवि ‘उल्लू’ पत्रिका के सम्पादक श्री कुमार ‘भागलपुरी’ और ‘गोपाल सिंह नेपाली आन्दोलन’ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कवि लघुकथाकार श्री पारस कुंज के संयुक्त हाथों से उन्हें – ‘रामधारी सिंह दिनकर सम्मान’ प्रदान किया गया, जिसमें प्रशस्ति-पत्र, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न हैं।
मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य पूर्व सिनेटर भागलपुर विश्वविद्यालय डॉक्टर महादेव प्रसाद साहा, राधेलाल ‘नवचक्र’ की पत्नी सरस्वती साहा और उनके सुपुत्र चन्दन कुमार सहित दर्जन-भर बुद्धिजीवी साहित्यकार एवं समाज सेवियों की गरिमामई उपस्थित रही।