देवघर: अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा श्रावण मास में लगाएगी लगाएगी निःशुल्क सेवा शिविर
बाबा गणिनाथ निःशुल्क श्रावणी सेवा शिविर की तैयारी को लेकर एक अहम बैठक अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा राष्ट्रीय कमेटी, प्रदेश कमेटीके देख रेख में देवघर जिला कमेटी की बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता देवघर जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने किया और संचालन जिला कोषाध्यक्ष गणेश कुमार साह ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा की युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 में भी विभिन्न संगठनों के द्वारा मानव सेवा जो किया जाता है उसी कड़ी में पुनः इस साल भी बाबा गणिनाथ निःशुल्क सेवा शिविर कांवरिया पथ रांगा मोड़ परिणय वाटिका के बगल में भव्य शिविर लगाया जाएगा। जिसकी रूपरेखा तैयार की गई और इसका उद्घाटन इस बार भव्य होगा और यह शिविर लगातार इस बार भी एक माह तक चलेगी। इस निशुल्क सेवा शिविर में जिसमें नींबू पानी, शरबत, चाय, पानी, फर्स्ट ऐड दवाईयां और ध्वनि यंत्र के द्वारा बिछड़े कांवरियों को मिलने का काम भी करेगी साथ साथ कांवरियों को सोने की व्यवस्था भी की जाएगी।
यह कार्यक्रम अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य हलवाई समाज के लोगों के राष्ट्रीय कमेटी, प्रदेश कमेटी व जिला के लोग सहयोग से किया जाएगा।
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारा समाज हमेशा ही गरीब और असहाय के लिए सेवा भावना से काम करती आई है और हमारे समाज के लिए गर्व की बात है कि हमारा समाज लाखों हजारों कांवरियों की सेवा करती है।
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने कहा कि हम देवघरवासी के लिए गर्व की बात है कि बाबा बैजनाथ की नगरी में आए हुए सेवा परमो धर्म के रूप में हम लोग को सेवा करने का मौका बाबा बैजनाथ जी ने दिया। इसीलिए हम लोग बढ़ चढ़कर तन, मन, धन के साथ हमलोग लगें हुए हैं,शिव भक्तों का हम लोग भरपूर सेवा किए और करेंगे।
इस बैठक में मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता, प्रदेश संरक्षक शंकर प्रसाद साह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनूप लाल शाह ,वरीय उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ,जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष गणेश कुमार साह ,मीडिया प्रभारी संदीप विवेक एवं समाज के अनेकों लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।।