देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: विधायक नारायण दास ने कोचिंग सेंटर में छात्रों को किया पुरस्कृत

दिनांक 14 जुलाई को देवघर विधायक माननीय नारायण दास ने क्रिएटिव स्पोकन इंग्लिश कोचिंग सेंटर के छात्रों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। ज्ञात हो की पिछले माह क्रिएटिव स्पोकन इंग्लिश कोचिंग सेंटर में छात्र छात्राओं के एक बीच एक लिखित परीक्षा ली गई थी जिसमे विशाल कृष्ण ने प्रथम स्थान, सोनू कुमार यादव ने द्वितीय स्थान एवं सचिन मारिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक नारायण दास एवं संस्था के निर्देशक विश्वराज सिंह के द्वारा मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद, बाबा साहेब भीमराव एवं श्री गणेश की चित्र पर आरती और माल्यार्पण कर किया गया । पुरस्कार वितरण समारोह से पहले छात्र छात्राओं के द्वारा मुख्य अतिथि को पौधा एवं संस्था निर्देशक के द्वारा शॉल भेंट एवम माला पहनाकर किया गया ।

पुरस्कार वितरण समारोह पश्चात विधायक ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिए बच्चे,पुरस्कृत बच्चे एवं संस्था के सभी बच्चों को संबोधित की हुए कहा की छात्र छात्राओं को महापुरषों की जीवनी को अवश्य पढ़नी चाहिए इससे सुंदर व्यक्तित्व के साथ साथ एक एक अद्भुद अनुभव की प्राप्ति होती है। जो आगे हमारे आगे की जीवन में एक अहम भूमिका निभाती है। विधायक ने पुरस्कृत छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मौके पर प्रीति रानी, नेहा कुमारी, अभिनंदनी कुमारी, सुब्रता इत्यादि उपस्थित थी।

रिपोर्ट: अजय संतोषी