झारखंड के नॉनिहालो के उत्कृष्ट शिक्षा के लिए झारखंड सरकार द्वारा सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है: जिला शिक्षा पदाधिकारी
दुमका: उत्कृष्ट विद्यालय डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका मे उत्कृष्ट विद्यालय के अंतर्गत बने नये भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुशील कुमार के करकमलों द्वारा शैक्षणिक एवं प्रशासनिक क्रियाकलाप का शुभारंभ कर दिया गया।
इस शुभ अवसर पर प्रवेशोत्सव के माध्यम से कक्षा 11 के नवनामांकित छात्रों का विद्यालय परिवार द्वारा प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार के नेतृत्व में अभिनन्दन भी किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराना माता पिता एवं अभिभावकों के जीवन मे एक अतिमहत्वपूर्ण दायित्व है। विद्यालय में बच्चों के नामांकन को अभिभावक एवं शिक्षक मिलकर एक उत्सव के रूप में मनाये। झारखंड में नॉनिहालो के सर्वांगीण विकास के लिए झारखंड सरकार भी काफी सजग है।
श्री सुशील ने कहा कि नॉनिहालो के उत्कृष्ट शिक्षा के लिए झारखंड सरकार द्वारा सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। जरूरत है उसका ईमानदारी पूर्वक उचित उपयोग की। अब आमजनों के बच्चे भी उत्कृष्ट विद्यालय में निःशुल्क उत्कृष्ट शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमसबका नैतिक कर्तव्य है कि सभी अनामांकित बच्चों को विद्यालय से जोड़कर उनकी शिक्षा ग्रहण में सहयोग करें।
डीइओ श्री सुशील ने नव नामांकित बच्चों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड सरकार द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना एवं उसको तेजी से धरातल पर उतारना शिक्षा के क्षेत्र में एक युगान्तकारी कदम है।
कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड शिक्षा परियोजना, दुमका के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सुमन्त कुमार ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बेहतर एवं उच्च कोटि का हो इसके लिए छात्र, अभिभावक एवं शिक्षकों को आपस मे समन्यव स्थापित कर सामूहिक जिम्मेदारी निभानी होगी। आज डिजिटल युग मे शिक्षण की नित नई नई विधियों का प्रयोग कर शिक्षण को उत्कृष्ट बनाया जा रहा है। अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराना ही सिर्फ अपना कर्तव्य नही समझे, बल्कि नामांकन के बाद वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें एवं समय समय पर विद्यालय जाकर अपने बच्चे के शैक्षणिक उत्थान के बारे में उनके शिक्षकों से परिचर्चा करें।
उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस लिए समय समय पर शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी होना भी बहुत जरूरी है।
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्राचार्य सह जैक सदस्य डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्लस टू जिला स्कूल, दुमका राज्य में एक ऐतिहासिक एवं उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में सदा स्थापित रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा भावी जीवन के लिए दिशा एवं दशा को तय करता है। अतः छात्रों को इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए ईमानदारी पूर्वक अध्ययन करना चाहिए।
प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने नवनामांकित छात्रों को विद्यालय परिवार में स्वागत करते हुए एवं विद्यालय के दिशानिर्देशों को बताते हुए कहा कि सभी को नियमित विद्यालय आकर अनुशासित तरीके से अध्ययन करना होगा। श्री बब्बन ने कहा कि प्लस टू जिला स्कूल की एक गरिमा है। इस ऐतिहासिक विद्यालय की गरिमा को कालजयी बनाने के लिए सभी के मार्गदर्शन एवं सहयोग की जरूरत है। श्री बब्बन ने सभी छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि आइए हमसब टीम भावना के साथ काम करते हुए अपने विद्यालय को राज्य के सबसे बेहतरीन उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में स्थापित करें एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में भी सभी के सामूहिक प्रयास से विद्यालय के साथ साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा।
नवनामांकित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षक निवास रजक ने कहा कि विद्यालय के छात्र छात्राएं निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहकर जीवन में बेहतरीन प्रदशर्न करें यही विद्यालय परिवार की कामना है। श्री निवास ने कहा कि एक सफल शिक्षक मोमबत्ती के तरह स्वयं जलकर अपने छात्रों के जीवन को प्रकाशित करते हैं।
सभी का धन्वाद ज्ञापन करते हुए इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में विद्यालय एवं यहाँ के छात्रों का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
मौके पर एपीओ सुमन्त कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक समीर घोष, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ0 दिलीप कुमार झा, इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान, इंटर संकाय के शिक्षक महेन्द्र राज हंस,अमित कुमार पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह,स्नेहलता मराण्डी,संजय कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार झा,रामप्रसाद यादव, पार्थ प्रतिम कुण्डू, माध्यमिक संकाय के निवास रजक, लखी टुडू,अर्चना कुमारी, विद्यासुंदर नन्दी, प्रकाश कुमार घोष, सुशीला किस्कू, शिवराम सिमोन टुडू, दिलीप कुमार, तरन्नुम परवीन, राजेश कुमार साह, अंजू एलिना किस्कू, पवन कुमार, स्वीटी मराण्डी, माधवी लता एवं अशोक कुमार उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन